सत्यखबर, जुलाना (विजेंद्र) – गांव बराड़ खेड़ा में महिलाओं के ठग गिरोह ने महिलाओं से लाखों रूपये के गहने लेकर फरार हो गई। महिला गिरोह ने पहले अपनी पैठ बनाने के लिए लगातार 3 दिन तक गांव के चक्कर लगाकर महिलाओं के सोने और चांदी के गहने धोने का काम किया लेकिन 3 दिन बाद जैसे ही महिलाओं के
पास लाखों के गहने एकत्रित हुए तो महिलाएं गहने लेकर फरार हो गए।
https://youtu.be/EZX_K3bYEDk
ग्रामीण महिला ने बताया कि गांव में लगातार 3 दिन से 3 महिलाएं गहने धोने का काम कर रही थी। महिलाएं दूसरे दिन सभी के गहने धो कर वापस दे जाती थी। 3 दिन तक तीनों महिलाओं ने गांवों में अपनी पैठ बनाकर महिलाओं से गहने एकत्रित किए और 14 अगस्त को गहने लेकर फरार हो गई। जब अगले दिन महिलाओं के गहने नही पहुंचे तो महिलाओं के होश उड़ गए। बराड़ खेड़ा गांव में हजारो रूपये का नुकसान ठगों द्वारा किया गया है लेकिन दो दिन बीतने के बाद भी कोई ग्रामीण शिकायत के लिए थाना नही पहुंचा है।
Industrial metal salvage Ferrous scrap recycling yard Iron scrap compacting
Industrial ferrous metal recycling, Scrap iron recycling, Metal waste recovery solutions
Aluminium scrap buyers Aluminium scrap trading dynamics Metal waste recycling technology
Metal logistics services Ferrous material recycling cost analysis Iron and steel scrapping and recycling yard
Ferrous material recycling certifications, Iron waste repurposing centers, Scrap metal remanufacturing center