ताजा समाचारहरियाणा

IND VS NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उतरते ही Virat Kohali ने रच दिया इतिहास, 300 वनडे खेलने वाले बने 7वें भारतीय

किंग कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच में उतरते ही इतिहास रच दिया है। विराट कोहली वनडे में 300 मैच के क्लब में शामिल हो चुके हैं। विराट कोहली 7वें ऐसे भारतीय है जो वनडे में 300 मैच खेल चुके हैं

किंग कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच में उतरते ही इतिहास रच दिया है। विराट कोहली वनडे में 300 मैच के क्लब में शामिल हो चुके हैं। विराट कोहली 7वें ऐसे भारतीय है जो वनडे में 300 मैच खेल चुके हैं।

जबकि ओवरऑल 300 वनडे खेलने वाले 22वें खिलाड़ी है। आइए जानते हैं कि विराट से पहले किन 6 खिलाड़ियों ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

Gurugram News: गुरुग्राम के पटौदी में बदमाशों ने झोपड़ी होटल मालिक की गोली मारकर की हत्या।
Gurugram News: गुरुग्राम के पटौदी में बदमाशों ने झोपड़ी होटल मालिक की गोली मारकर की हत्या।

विराट कोहली के वनडे आंकड़े
किंग कोहली ने 300 वनडे की 288* पारियों में 14085 रन बनाए हैं। विराट इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा सेंच्यूरी लागने वाले क्रिकेटर हैं। उन्होंने 73 हाफ सेंचुरी भी लगाई है। विराट का औसत 58.2 का है। वनडे में विराट कोहली ने 1318* चौके और 152* छक्के लगाए हैं।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज
क्रिकेट के भगवान कहने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। इसके बाद श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकार का। उसके बाद तीसरे स्थान पर किंग कोहली का नाम आता है। विराट को संगाकार का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 149 रनों की जरूरत है।

SUV Sales India 2024-25: 2024-25 में गाड़ियों की बंपर बिक्री! 43 लाख का आंकड़ा पार, एसयूवी की रही सबसे ज्यादा मांग
SUV Sales India 2024-25: 2024-25 में गाड़ियों की बंपर बिक्री! 43 लाख का आंकड़ा पार, एसयूवी की रही सबसे ज्यादा मांग

ये हैं 300 से ज्यादा वनडे खेलने वाले अन्य 6 भारतीय
सचिन तेंदुलकर ना सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाली खिलाड़ी हैं। उन्होंने 463 वनडे में 18426 रन बनाए। सचिन ने 49 शतक लगाए थे। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 347 वनडे खेले थे। इस फॉर्मेट में उन्होंने 9 शतकों की मदद से 10599 रन बनाए थे।

Back to top button