हरियाणा

गुरुग्राम में स्वतन्त्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। 35 पुलिसकर्मी मंत्री द्वारा हुए सम्मानित 

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

आज का दिन 15 अगस्त सम्पूर्ण भारतवर्ष में बड़ी ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ स्वतन्त्रता दिवस के रुप में मनाया जाता है। इस दिन देश पर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को याद करते हुए व ध्वजारोहण करते हुए राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) के सम्मान में राष्ट्रगान गाया जाता है।

स्वतन्त्रता दिवस के इस राष्ट्रीय पर्व पर मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल ने 35 पुलिसकर्मियों को बेहतर सेवा, सुरक्षा, सहयोग कार्य करने पर सम्मानित किया गया

डॉ बनवारी लाल जन स्वास्थ्य व अभियांत्रिकी मंत्री, हरियाणा सरकार इस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए व समयानुसार ध्वजारोहण करके राष्ट्रध्वज (तिरंगा) के सम्मान में राष्ट्रीय गान गाकर परेड़ की सलामी ली गई। आज हुई परेड का नेतृत्व श्री अनिलक्ष जोशी, सहायक पुलिस आयुक्त सोहना, गुरुग्राम द्वारा किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा देश प्रेम, राष्ट्रीय भक्ति से ओतप्रोत रंगारंग/संस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा गुरुग्राम के निम्नलिखित पुलिसकर्मियों/अधिकारियों को उनके द्वारा अपनी ड्यूटी का निर्वहन ईमानदारी, सच्ची निष्ठा व समर्पण के साथ करने पर सम्मानित किया गया उनके। नाम इस प्रकार से है, P/SI हरीश कुमार, P/SI ललित कुमार , ने

P/SI सुमित,P/SI संगीत कुमार,

उप-निरीक्षक हरी किशन, उप-निरीक्षक ओंकार, उप-निरीक्षक संजय कुमार,

उप-निरीक्षक सहायक-उप-निरीक्षक अनिल कुमार ,

सहायक-उप-निरीक्षक सुनील

सहायक-उप-निरीक्षक राकेश कुमार ,महिला सहायक-उप-निरीक्षक बीना महिला सहायक-उप-निरीक्षक. महिला सहायक-उप-निरीक्षक गीता कुमारी, महिला सहायक-उप-निरीक्षक सुमन

महिला सहायक-उप-निरीक्षक कल्पना। महिला सहायक-उप-निरीक्षक प्रीति महिला सहायक-उप-निरीक्षक ममता,महिला सहायक-उप-निरीक्षक मंजू,

HC अनिल कुमार

मुख्य सिपाही वीरेंद्र ,मुख्य सिपाही अनिल कुमार ,

मुख्य सिपाही सुनील कुमार,

सिपाही त्रिलोकचंद, सिपाही अभिषेक, सिपाही पवन कुमार

सिपाही संजीव कुमार ,सिपाही पंकज कुमार ,सिपाही रजनीश कुमार,महिला सिपाही पूजा ,

SPO अनिल कुमार, सतीश सहित दो अन्य को सम्मानित किया गया।

वहीं सीपी विकास अरोड़ा ने 78 वें स्वतन्त्रा दिवस के आयोजन के अवसर पर सम्मानित किए गए गुरुग्राम पुलिस के उपरोक्त पुलिसकर्मियों/अधिकारियों को शुभकामनाएं दी गई व उनसे ओर अधिक अच्छे से अपनी ड्यूटी के प्रति समर्पित होकर सेवा करने का कामना भी की।

वहीं पुलिस आयुक्त महोदय, गुरुग्राम द्वारा माननीय डॉ बनवारी लाल जन स्वास्थ्य व अभियांत्रिकी मंत्री, हरियाणा सरकार का भी गुरुग्राम में आगमन तथा इस स्वतन्त्रा दिवस के समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए उनका धन्यवाद किया।

Back to top button