हरियाणा

भारत ने पाक को पत्थर से दिया ईंट का जवाब – रामपाल लाठर

सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – भारत की एयरफोर्स द्वारा पीओके में आंतकी ठिकानों को तबाह करके भारतीय सैनिक जवानों ने पाकिस्तान को ईंट का जवाब पत्थर से दिया हैै। भारत विकास परिषद शाखा पड़वाला ने अनाज मंडी में तिरंगा हाथ में लेकर भारतीय सेना की इस कार्यवाही से खुशी जाहिर की। अनाज मंडी में भारत विकास परिषद शाखा पड़वाला के अध्यक्ष रामपाल लाठर, महासचिव रणजीत भारद्वाज, कोषाधयक्ष रमेश शर्मा, कर्ण मैहला, ऋषिपाल हेमदा, संदीप मैहला, शीशपाल राणा, भीम सिंह, धूम सिंह, बलकार, दलजीत, बलजिंद्र, ओमपाल राणा, मलखान सिंह, संजू, अनिल सिंगला, भूषण मित्तल, विशाल, बलवंत शर्मा, महिंद्र, प्रवीण, सतीश नड़ाना, अंकित लाठर, जतिन लाठर, मयंक, अनुराग लाठर समेत कई पदाधिकारियों ने भारतीय सेना की प्रशंसा की।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

तरावड़ी अनाज मंडी में भाविप शाखा पड़वाला के अध्यक्ष रामपाल लाठर ने कहा कि भारतीय सेना के जवानों ने आतंकी ठिकानों को तबाह करके पुलवामा हमले का बदला तसल्ली से लिया है। भारतीय सेना की इस बड़ी कार्यवाही से भारतीयों में खुशी का माहौल है। रामपाल लाठर ने कहा कि एयरफोर्स के 10 मिराज विमानों द्वारा पीओके में करीब एक हजार किलो विस्फोटक गिराकर आतंकी ठिकानों को तबाह करना भारतीय सैनिकों की सराहनीय कार्यवाही है।

Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल
Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल

Back to top button