नौकरियां

10वीं पास के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, रेलवे में निकली बंपर भर्ती

Railway Bharti: सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस के 4000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस भर्ती के माध्यम से विभिन्न पदों को भरा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 27 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स

कुल 4232 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें एयर कंडीशनिंग, कारपेंटर, डीजल मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, पेंटर, वेल्डर के पद शामिल है।

जरूरी शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार का 10वीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।

आयु सीमा

न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल होनी चाहिए।

आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी। आयु की गणना 28 दिसंबर 2024 के आधार पर की जाएगी।

चयन प्रक्रिया

चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। मेरिट लिस्ट 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा। कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी।

स्टाइपेंड

चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 7,700 रुपये से 20,200 रुपये तक का स्टाइपेंड मिलेगा।

आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए: 100 रुपये

एससी/एसटी/पीएच और महिला उम्मीदवारों के लिए: कोई शुल्क नहीं

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

आधार कार्ड

10वीं की मार्कशीट

आईटीआई सर्टिफिकेट

पासपोर्ट साइज फोटो

आवेदन प्रक्रिया

सबसे पहले, सेंट्रल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in पर जाएं।

“न्यू रजिस्ट्रेशन” पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।

सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

Back to top button