ताजा समाचारहरियाणा

Indian Railway: हरियाणा के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, हिसार से पुणे के बीच दौड़ेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने होली पर ज्यादा भीड़ को देखते हुए लगातार स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। रेलवे ने हिसार-हड़पसर (पूणे)- हिसार स्पेशल ट्रेन का संचालन करने का फैसला लिया है।

रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने होली पर ज्यादा भीड़ को देखते हुए लगातार स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। रेलवे ने हिसार-हड़पसर (पूणे)- हिसार स्पेशल ट्रेन का संचालन करने का फैसला लिया है।

यह ट्रेन 9 से 31 मार्च तक चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन के संचालन से राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में काम करने वाले हरियाणा के लोगों को घर पहुंचना काफी आसान होगा।

David Warner ने IPL में अनसोल्ड रहने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग और MLC में मचाया धमाल
David Warner ने IPL में अनसोल्ड रहने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग और MLC में मचाया धमाल

यह रहेगा शेड्यूल
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण बताया कि ट्रेन नंबर 04725, हिसार- हडपसर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 9 मार्च से 30 मार्च तक हिसार से रविवार को सुबह 5:50 बजे रवाना होकर दोपहर 12.40 पर जयपुर और अगले दिन सोमवार को 10.45 बजे हडपसर ।

इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 04726, हडपसर- हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 10 मार्च से 31 मार्च तक हडपसर से सोमवार को शाम 5 बजे रवाना होकर मंगलवार को रात सवा 10 बजे हिसार पहुंचेगी। इस ट्रेन में 2 सैकण्ड एसी, 4 थर्ड एसी, 8 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, एक पॉवरकार और 01 गार्ड डिब्बे सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।

Women's World Cup 2025 में तीन टीमों का सफर समाप्त! जाने पूरी जानकारी
Women’s World Cup 2025 में तीन टीमों का सफर समाप्त! जाने पूरी जानकारी

इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव
बीच रास्ते यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सदुलपुर, लोहारू, चिडावा, झुंझुनू, नवलगढ, सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, उधना, वापी, बसईरोड, कल्याण, लोणावला, चिंचवड और पुणे स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Back to top button