गुरुग्राम के सैक्टर 14 में हुई “हारे का सहारा बाबा खाटूश्याम” की मूर्ति स्थापना”
सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:
गुरुग्राम के सेक्टर 14 कम्युनिटी सेंटर के पास मार्केट स्थित हनुमान मंदिर में विधिवत रूप से खाटू श्याम बाबा की मूर्ति स्थापना की गई।
इस बारे में सैक्टर 14 आरडब्ल्यूए के पूर्वप्रधान दिनेश अग्रवाल ने बताया कि सेक्टर एवं आसपास की जनता एवं बाबा खाटू श्याम के प्रेमियों की मांग पर उनकी अगुवाई में कुछ साथियों के साथ मिलकर मन्दिर के संस्थापक एवं संयोजक विक्रम दहिया की सहमति और उनके मुख्य सहयोग द्वारा यहां पर पूरे विधिविधान से संपूर्ण पूजा एवं मूर्ति भ्रमण के साथ भव्य निशान सहित कलश यात्रा के बाद श्याम बाबा खाटू नरेश की मूर्ति स्थापित की गई है।
अब इस क्षेत्र के श्याम प्रेमी यहीं पर बाबा के दर्शन लाभ प्राप्त कर अपनी मनोकामनाएं पूरी कर सकते हैं। वहीं मुख्य सहयोगी एवं श्याम प्रेमी विक्रम दहिया, दिनेश अग्रवाल, राजेश चुग, मोहित गुप्ता, गिरिराज अग्रवाल, नितिन खन्ना, उमेश मुदगिल, सतीश अग्रवाल, गुरु प्रसाद गुप्ता, प्रवीण मित्तल सहित अनेकों धर्म प्रेमियों द्वारा इसमें योगदान दिया गया।
श्री महालक्ष्मी मन्दिर गुरुग्राम के प्रधान दिनेश अग्रवाल के अनुसार यूँ तो श्याम बाबा की स्थापना शहर के कई स्थानों परिवार में े दो दल हो रखी है मगर सैक्टर 14 में अभी अभी की गई श्याम बाबासाहेब अम्बेडकर की स्थापना से सैक्टर 14 के अलावा ओल्ड डीएलएफ, संजय ग्राम, राजीव नगर, शीतला कालोनी, सुखराली, नहर कॉलोनी सहित दर्जभर क्षेत्रों के हजारों लोग धार्मिक यं रहेएक प्राप्त कर सकेंगे। इससे इन लोगों में खुशी की लहर व्याप्त हो गई है, क्योंकि यहां पर अब ये लोग आसानी से श्याम बाबा के दर्शन कर सकेंगे।
बता दें कि इन दोनों गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र में काफी संख्या में जगह बाबा खाटू श्याम जी के भजन कीर्तन का आयोजन श्रद्धालु कर रहे हैं।