हरियाणा

गुरुग्राम में अंत: विद्यालय कैरम प्रतियोगिता आयोजित

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम कैरम संघ के अध्यक्ष ने डी पी एस जी विद्यालय सुशांत लोक में संपन्न हुई गुरुग्राम अंत: विद्यालय कैरम प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित किये | पुरस्कार छे वर्गों के हर वर्ग में प्रथम चार चार विजेताओं को ट्रॉफी व् डेकाथलान के बैग प्रदान किये गए | इस अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष महोदय ने विजेताओं को बधाई दी व् सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया | सीकरी ने कहा किसी भी प्रतिभागी को हार से निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि प्रतियोगिता में भाग लेना ज्यादा महत्वपूर्ण है | बोध राज सीकरी ने बताया की कैरम का खेल एकाग्रता का खेल है | उन्होंने बताया जिस प्रकार अर्जुन की नज़र सीधी मछली की आँख में टिकी थी उसी एकाग्रता से विद्यार्थियों को कैरम का खेल भी खेलना चाहिए और अध्ययन भी करना चाहिए | उन्होंने यह भी कहा कैरम के खिलाडी इस खेल को पेशेवर खेल के रूप में भी अपना सकते हैं| उन्होंने श्री मदभगवत गीता से कुछ उद्धरण देते हुए प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरणा दायक बातें समझाई |

प्रतियोगिता के आयोजक सचिव गौरव शर्मा ने बताया की गुरुग्राम अंत: विद्यालय कैरम प्रतियोगिता की मेज़बानी डी पी एस जी विद्यालय सुशांत लोक ने की तथा डेकाथलान ने सभी वर्गों के प्रथम चार विजेताओं को बैग स्पांसर किये| डी पी एस जी विद्यालय की मुख्य अध्यापिका रूचि भाटिया ने आयोजन में हर प्रकार का सहयोग दिया | उन्होंने प्रतिभागियों को अपने सम्बोधन में उन्हें कैरम के खेल से अध्ययन में कैसे मदद मिल सकती है, समझाया |
परिणाम इस प्रकार रहे :
कैडेट बालिका (12 वर्ष से कम )
प्रथम – मान्या जागलान (रयान 31)
द्वितीय – महक (गीतांजलि)
तृतीय – तुरवी शर्मा (एमिटी 46)
कैडेट बालक (12वर्ष से कम )
प्रथम – केविन मित्रा (रयान 31)
द्वितीय – असद नूर (गीतांजलि)
तृतीय – जैथरा शर्मा (एमिटी 46)
जूनियर बालिका (18 वर्ष से कम)
प्रथम – काम्या जागलान (रयान 31)
द्वितीय – प्राणवी (गीतांजलि)
जूनियर बालक (18 वर्ष से कम)
प्रथम – सार्थक (रयान 31)
द्वितीय – गौरव (ब्लू बेल्स)
सब जूनियर बालिका (14 वर्ष से कम)
प्रथम – Aritrika Mishra (रयान 31)
द्वितीय – ख्वाइश (गीतांजलि)
सब जूनियर बालक (14वर्ष से कम)
प्रथम – रेयांश यादव (श्री राम)
द्वितीय – शिव भारद्वाज (रयान 31)

Back to top button