IPL 2025 cancellations: भारत-पाक तनाव के बीच क्रिकेट ठप! ड्रोन हमलों के बीच रुका क्रिकेट

IPL 2025 cancellations: भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले दो दिनों से ड्रोन हमले हो रहे हैं। इसका असर आम जनता के साथ-साथ क्रिकेट पर भी पड़ा है। आईपीएल और पीएसएल दोनों ही देशों में फिलहाल स्थगित कर दिए गए हैं। आईपीएल में अब तक 57 मैच हो चुके थे और 16 मैच बाकी थे।
आईपीएल के बाकी मैच कब होंगे?
आईपीएल के इस सीजन में अब तक 57 मैच हो चुके हैं और 74 मैच होने थे। यानी अभी 16 मैच बाकी हैं जिन्हें किसी और तारीख को आयोजित करना होगा। इसके लिए लगभग दो सप्ताह का समय चाहिए होगा। बीसीसीआई को एक नई विंडो खोलनी पड़ेगी ताकि यह मैच हो सकें।
भारत का व्यस्त शेड्यूल और आईपीएल की समस्या
आईपीएल के बाद भारतीय टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त है। जून में भारत को इंग्लैंड का दौरा करना है और वहां पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज अगस्त तक चलेगी। इसके बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ भी खेलना है। ऐसे में आईपीएल के बाकी मैच कब होंगे यह सवाल है।
If the IPL suspension becomes official soon, the window of India tour of Bangladesh and Asia Cup could be used to complete the tournament. @toisports
— Sahil Malhotra (@Sahil_Malhotra1) May 9, 2025
भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव
भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव बढ़ने की वजह से बांग्लादेश सीरीज का होना संदिग्ध है। अगर भारत बांग्लादेश और एशिया कप में नहीं खेलता है तो बीसीसीआई आईपीएल के बाकी मैचों को इस दौरान आयोजित कर सकता है। लेकिन अन्य टीमों की व्यस्तताओं को देखते हुए यह काम आसान नहीं होगा।
अगस्त से शुरू होने वाली सीरीज और आईपीएल की विंडो
अगस्त से ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज की टीमें व्यस्त हो जाएंगी। सितंबर में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज होगी। भारत को भी इस दौरान एशिया कप खेलना है, लेकिन इस टूर्नामेंट के आयोजन पर सवाल खड़े हो गए हैं। ऐसे में आईपीएल के लिए विंडो मिलना बीसीसीआई के लिए एक बड़ी चुनौती होगी।