ताजा समाचार

IPL 2025: केएल राहुल का रिकॉर्ड टूटा! जानिए किसने IPL में भारत की सबसे बड़ी पारी खेली

IPL 2025: पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मैच में अभिषेक शर्मा ने ऐसा बल्लेबाजी प्रदर्शन किया जो बहुत कम देखने को मिलता है। उन्होंने अकेले दम पर हैदराबाद को जीत दिलाई। शुरुआत से अंत तक उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और केवल 40 गेंदों में शतक पूरा किया।

IPL 2025 का सबसे लंबा छक्का

पंजाब किंग्स की तरफ से 10वां ओवर मारको यानसेन लेकर आए और अभिषेक शर्मा ने इस ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार छक्के लगाए। तीसरे छक्के की लंबाई 106 मीटर थी जो IPL 2025 का सबसे लंबा छक्का बन गया। इस शॉट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

रिकॉर्ड तोड़ 141 रन की पारी

अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों में 141 रन बनाए जिसमें 14 चौके और 10 छक्के शामिल थे। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने आईपीएल में भारत की ओर से सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड भी बना दिया और केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Delhi News: दिल्ली में IPL मैच का दिन, ट्रैफिक होगा भारी—इन रास्तों से बचें शाम 4 बजे के बाद
Delhi News: दिल्ली में IPL मैच का दिन, ट्रैफिक होगा भारी—इन रास्तों से बचें शाम 4 बजे के बाद

पंजाब किंग्स की दमदार शुरुआत

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रन बनाए। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 82 रन की शानदार पारी खेली। उन्हें प्रभसिमरन सिंह का 42 और प्रियांश आर्य का 36 रन का अच्छा साथ मिला। टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा किया लेकिन उसे बचा नहीं सकी।

हैदराबाद की जीत की मजबूत नींव

सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने पहले विकेट के लिए 171 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। हेड ने 66 रन बनाए और अभिषेक शर्मा की 141 रन की पारी ने मैच का रुख पलट दिया।

Back to top button