IPL 2025: CSK के एक फैसले से बच सकता है इस खिलाड़ी का करियर, फिर से चमकने का मौका

IPL 2025: जैसे ही रुतुराज गायकवाड़ चोटिल होकर IPL 2025 से बाहर हुए वैसे ही चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी को कप्तान बना दिया लेकिन अभी तक टीम ने गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट का नाम घोषित नहीं किया जिससे फैन्स में उत्सुकता बनी हुई है
क्या पृथ्वी शॉ को मिलेगा नया मौका
सोशल मीडिया पर फैन्स लगातार कह रहे हैं कि अगर चेन्नई सुपर किंग्स पृथ्वी शॉ को टीम में शामिल करती है तो यह उनके करियर को बचा सकता है क्योंकि शॉ का टैलेंट कभी भी चमक सकता है और धोनी जैसे कप्तान की अगुआई में उनका खेल निखर सकता है
Not a big fan of Prithvi Shaw but we all know the talent he possesses and how explosive he can be at the top.
CSK, is the last team that supports lack of discipline.
So looks unlikelyBut imagine we call him as Rutu replacement and he has a crazy resurgence 😍 pic.twitter.com/sYPGzRt5hA
— Jeffrey ❁ (@jj7jeffrey) April 10, 2025
IPL नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला
पृथ्वी शॉ पिछली बार दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेले थे लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा आठ मैचों में उन्होंने सिर्फ 198 रन बनाए और सिर्फ एक अर्धशतक लगाया इसी कारण दिल्ली ने उन्हें रिटेन नहीं किया और IPL 2025 की मेगा ऑक्शन में कोई भी टीम उन्हें खरीदने को तैयार नहीं हुई
PRITHVI SHAW MOST LIKELY TO BACK IN CHENNAI SUPER KINGS..!!
– Replace of Ruturaj Gaikwad.!!
– Ms Dhoni & CSK Management
– The Thala..!!
— MANU. (@IMManu_18) April 10, 2025
अंडर 19 वर्ल्ड कप विजेता रहे हैं शॉ
पृथ्वी शॉ ने 2018 में भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप जिताया था और उसी साल दिल्ली ने उन्हें 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा था इसके बाद वह लगातार दिल्ली के लिए खेले लेकिन प्रदर्शन गिरता गया और दिल्ली ने उन्हें रिलीज कर दिया अब तक वह IPL में 1892 रन बना चुके हैं
One last gift MS Dhoni can offer to Indian cricket is the revival of Prithvi Shaw by bringing him to CSK as replacement to Injured-Ruled out Ruturaj Gaikwad pic.twitter.com/XAJcmAjlGA
— Sid (@siddusaik) April 10, 2025
फैन्स की सोशल मीडिया पर मांग
सोशल मीडिया पर फैन्स की जबरदस्त मांग है कि चेन्नई को शॉ को मौका देना चाहिए एक यूजर ने लिखा कि धोनी भारतीय क्रिकेट को एक आखिरी तोहफा दे सकते हैं और वह है शॉ को सीएसके में शामिल करना वहीं एक और यूजर ने लिखा कि भले ही वह शॉ के फैन नहीं हैं लेकिन सीएसके उन्हें सपोर्ट कर सकती है