ताजा समाचार

IPL 2025: धोनी के संन्यास पर रिकी पोंटिंग का बड़ा बयान क्या अब नहीं दिखेगा हेलिकॉप्टर शॉट

IPL 2025: पंजाब किंग्स के कोच और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने एमएस धोनी का खुलकर समर्थन किया है उन्होंने कहा कि धोनी की विकेटकीपिंग अभी भी शानदार है और उन्हें आगामी मुकाबलों में भी अच्छा प्रदर्शन करने का भरोसा है

पिछले सीजन जैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए धोनी

आईपीएल के पिछले 17 सीजन में धोनी ने अपनी बल्लेबाज़ी और विकेटकीपिंग से खूब सुर्खियां बटोरी हैं लेकिन इस सीजन में वह अपने पुराने प्रदर्शन को दोहराने में सफल नहीं हो सके हैं जिसके चलते उनकी आलोचना भी हो रही है

IPL 2025: धोनी के संन्यास पर रिकी पोंटिंग का बड़ा बयान क्या अब नहीं दिखेगा हेलिकॉप्टर शॉट

NEET PG 2025 की तारीख बदली या सिर्फ अफवाह! PIB ने खोला सच्चाई का राज
NEET PG 2025 की तारीख बदली या सिर्फ अफवाह! PIB ने खोला सच्चाई का राज

रिटायरमेंट को लेकर पोंटिंग का बड़ा बयान

पोंटिंग से जब धोनी के संन्यास को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह इस बात पर निर्भर करेगा कि 2025 का सीजन धोनी और उनकी टीम के लिए कैसा जाता है अगर धोनी बल्ले से अच्छा प्रभाव डाल पाए तो वह आगे भी खेल सकते हैं

धोनी का फिनिशर रोल अब छोटा हो गया है

पोंटिंग ने माना कि धोनी अब शुरुआती ओवरों में बल्लेबाज़ी नहीं करते और उनका रोल अब बस 10 से 12 गेंदों में बड़ा प्रभाव डालने तक सिमट गया है लेकिन वह अब भी आईपीएल में खतरनाक खिलाड़ी हैं और किसी भी समय मैच का रुख पलट सकते हैं

विकेटकीपिंग में अब भी है धोनी का जलवा

पोंटिंग ने साफ कहा कि धोनी की विकेटकीपिंग में अब भी वही धार है जो पहले थी वह कोई स्टंपिंग का मौका नहीं चूकते और अब भी उतने ही चतुर विकेटकीपर हैं जितने अपने करियर के शुरूआती दौर में थे उन्होंने धोनी को बेहतरीन विकेटकीपर बताया

Nasir Hussain: iPhone 12 बना दो साल की बर्बादी की वजह अब लौटे मैदान में Nasir Hussain
Nasir Hussain: iPhone 12 बना दो साल की बर्बादी की वजह अब लौटे मैदान में Nasir Hussain

Back to top button