ताजा समाचार

क्या कांग्रेस में वापसी करने वाले है´ बांगर के चौधरी ?

सत्य खबर, चंडीगढ़ ।
बांगर के चौधरी बीरेंद्र सिंह की कांग्रेस वापसी हो सकती है।राजनीति में कुछ भी असंभव नही है। बशर्ते डील मनमुताबिक हो। आप भी सोच रहे होंगे कि सत्यख़बर आपसे ऐसा क्यों कह रहा है। क्या चौधरी साहब की बीजेपी में कोई सुनवाई नही हो रही है।हाल फिलहाल जो घटना घटी है उससे तो ऐसा ही लगता है। दरअसल पिछले 10 दिनों में भूपेंद्र सिंह हुड्डा और चौधरी बीरेंद्र सिंह की दो मुलाकात ऐसी हुई है जिसकी राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा है।
सत्यख़बर आपको इस मुलाकात के बारे में बताए उससे पहले बांगर के ट्रेजेडी किंग चौधरी बीरेंद्र सिंह के उस प्रण की बात करते है जिसमे उन्होंने कहा था कि अगर जेजेपी-बीजेपी गठबंधन नही टूटता तो उनका बीजेपी में रहना मुश्किल है। वो लगातार बीजेपी के साथ जेजेपी गठबंधन की आलोचना करते रहे है। ऐसे में लगता है कि शायद उनको बीजेपी आलाकमान से इशारा मिल गया है कि वो जेजेपी के साथ गठबंधन नही तोड़ने वाली है। चर्चा है कि बीजेपी, जेजेपी को एक लोकसभा की सीट या राज्यसभा में अजय चौटाला को भेज सकती है। अगर ऐसा होता है तो चौधरी बीरेंद्र सिंह के साथ बड़ी ट्रेजेडी होगी। चौधरी साहब को अपनी सियासत से कही ज्यादा बेटे बिजेंद्र सिंह के भविष्य का डर सता रहा है।
इसके पहले bjp कोई बड़ा फैसला करें। चौधरी बीरेंद्र सिंह ने हाथ पैर मारना शुरू कर दिया है। दरअसल हुड्डा और चौधरी बीरेंद्र सिंह की पहली मुलाकात दिल्ली में हुई थी। इसके दो दिन बाद ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह की मुलाकात हुड्डा से कुरुक्षेत्र में एक पारिवारिक समारोह में हुई। बताया जा रहा है कि हुड्डा और चौधरी बीरेंद्र सिंह 45 मिनट तक एक- दूसरे के साथ गुफ्तगू करते रहे। इस मुलाकात के राजनीतिक गलियारों में अलग अलग कयास लगाए जा रहे है। हुड्डा के मामा जींद के गाँव डूमरखां के रहने वाले नरेंद्र सिंह की पोती की सगाई कुरुक्षेत्र के एडवोकेट रामेश्वर सिंह के बेटे के साथ हुई है। नरेंद्र सिंह, बीरेंद्र सिंह के चाचा है। ऐसे में सगाई कार्यक्रम में दोनों नेता पहुचे। इसके पहले दिल्ली में भूपेंद्र सिंह हुड्डा की लंच पार्टी में चौधरी बीरेंद्र सिंह पहुँचे थे। राजनीति में इतने कम समय मे हुई दो मुलाकातों के कई मायने निकाले जाते है। भले ही इस मुलाकात में चौधरी बीरेंद्र सिंह की कोई राजनैतिक मंशा न छुपी हुई हो। लेकिन उनके साथ भूतकाल में जो हुआ है उससे भविष्यकाल की घटना का अंदाजा तो लगाया ही जा सकता है।

Back to top button