हरियाणा

ईशम पांचाल साथियों समेत भाजपा में शामिल

 

सत्य खबर पानीपत, 26 दिसम्बर :Isham Panchal joins BJP along with colleagues

Haryana Roadways Electric Bus Stand: हरियाणा के इस जिले में बन रहा इलैक्ट्रिक बस स्टैंड, जानिए कब बनकर होगा तैयार?

नगर निगम के वार्ड नं 1 से पार्षद का चुनाव लड़ चुके ईशम कुमार पांचाल अपने समाज के साथियों के साथ भाजपा में शामिल हो गए। पानीपत ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा ने उनका पटका पहना कर स्वागत किया तथा विश्वास दिलाया कि पार्टी में उनको पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है। जिसका ताजा उदाहरण मध्य प्रदेश, राजस्थान व छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनाए जाना है।

 

Haryana Weather Update: हरियाणा में गर्मी नें हाल किया बेहाल, 39 डिग्री से ऊपर पहुंचा पारा

जो कार्यकर्ता पार्टी के लिए जितनी मेहनत से कार्य करता है उसे उसके अनुसार ही पद दिया जाता है। वहीं ईशम पांचाल ने कहा कि भाजपा की अच्छी नीतियों ,पीएम मोदी के बेहतर नेतृत्व व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ईमानदारी के साथ ही विधायक महीपाल ढांडा की दृढ़ इच्छा शक्ति से प्रभावित होकर वह भाजपा में शामिल हुए हैं। ईशम पांचाल के साथ भाजपा में शामिल होने वालों में जसबीर फौजी, नीरज पांचाल, जोगिंद्र रोहिल्ला, भूपेंद्र पांचाल, मनोज पांचाल, व डॉ.धर्मपाल पांचाल प्रमुख हैं।

Back to top button