हरियाणा

Jammu Kashmir Terror Attack: भूसली गांव के बेटे की शहादत पर रो पड़ा हर दिल, बोले ग्रामीण – अब हो बदला

Jammu Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पाहलगाम में हुए आतंकी हमले में हरियाणा के करनाल जिले के रहने वाले नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की भी गोली लगने से मौत हो गई। विनय नरवाल करनाल के भुसली गांव के रहने वाले थे और हाल ही में उनकी शादी हुई थी। इस हमले की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया है। गांव के लोग बेहद दुखी हैं और आतंकियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब तक आतंकियों को छोड़ा जाता रहेगा तब तक ऐसे हमले रुकने वाले नहीं हैं।

हनीमून पर गए थे विनय और पत्नी

विनय नरवाल भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट पद पर तैनात थे। वे कुछ ही दिन पहले अपनी शादी के बाद पत्नी के साथ हनीमून पर जम्मू-कश्मीर के पाहलगाम घूमने गए थे। लेकिन वहां आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया जिसमें कई लोगों की जान चली गई और विनय को भी गोलियां लगीं। यह खबर जैसे ही गांव पहुंची वहां सन्नाटा पसर गया। भरे-पूरे परिवार की खुशियां एक ही पल में मातम में बदल गईं। गांववालों का कहना है कि विनय जैसे बहादुर और होनहार नौजवान को खोना पूरे देश की क्षति है।

गांव के सरपंच और पंच ने दी जानकारी

भुसली गांव के सरपंच राजेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें कुछ समय पहले ही मधुबन थाने और एसपी ऑफिस से फोन आया था। उन्होंने पूछा कि क्या विनय नरवाल आपके गांव के हैं और नौसेना में लेफ्टिनेंट के पद पर कार्यरत हैं। जब उन्होंने हां में जवाब दिया तो उन्हें सूचित किया गया कि जम्मू-कश्मीर के पाहलगाम में हुए आतंकी हमले में विनय की गोली लगने से मौत हो गई है। वहीं गांव के पंच सुरेंद्र कुमार ने बताया कि विनय की शादी 13 अप्रैल को ही हुई थी और पूरे गांव में खुशी का माहौल था लेकिन अब मातम छाया हुआ है।

Haryana News: नींद बन गई हादसे की वजह, कुंडली एक्सप्रेसवे पर यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त
Haryana News: नींद बन गई हादसे की वजह, कुंडली एक्सप्रेसवे पर यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त

विधायक ने परिजनों से की मुलाकात और जताया दुख

पाहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देशभर से आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है। इसी कड़ी में करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने भी विनय नरवाल के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सब आपके साथ हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि आतंकियों के खिलाफ निर्णायक और कड़ा कदम उठाया जाए ताकि देश के बहादुर जवानों की शहादत व्यर्थ न जाए। इस हमले ने सिर्फ भुसली गांव ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा और भारत को झकझोर कर रख दिया है।

Back to top button