Jasprit Bumrah: बुमराह के लिए खास दिन! पत्नी का बर्थडे और आईपीएल मैच का रोमांच, संजना के जन्मदिन की खास झलक

Jasprit Bumrah: 6 मई 2025 को जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन का जन्मदिन था और इस मौके पर बुमराह ने उन्हें बेहद खास तरीके से बधाई दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दिल से लिखा कि ढेर सारा प्यार और खुशियां हमेशा के लिए। उन्होंने संजना और अपने बेटे अंगद के साथ की फीलिंग्स भी शेयर कीं।
वीडियो शेयर कर जताया प्यार
जसप्रीत बुमराह ने संजना के जन्मदिन पर उनका एक बेहतरीन वीडियो शेयर किया और दिल की बात लिखकर उसे और भी खास बना दिया। उन्होंने लिखा कि हम तुम्हें बहुत प्यार करते हैं और हमेशा तुम्हारे साथ हैं। इस अंदाज ने फैंस को भी काफी इमोशनल कर दिया।
View this post on Instagram
मैच भी है और बर्थडे भी
जिस दिन संजना गणेशन का जन्मदिन है उसी दिन मुंबई इंडियंस का मुकाबला गुजरात टाइटंस से भी है। ऐसे में बुमराह का दिन बहुत खास बन गया है। एक ओर पत्नी का जन्मदिन है और दूसरी ओर अपनी टीम के लिए अहम मैच है। बुमराह दोनों जिम्मेदारियों को पूरी शिद्दत से निभा रहे हैं।
क्या होगा खास गिफ्ट
सभी को यह जानने की उत्सुकता है कि बुमराह अपनी पत्नी को इस बार क्या तोहफा देंगे। लेकिन अगर बुमराह गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके मुंबई इंडियंस को जीत दिला दें तो वह किसी भी कीमती तोहफे से कम नहीं होगा। यह जीत एक अनोखा गिफ्ट बन सकती है।
प्लेऑफ की तरफ एक और कदम
अगर बुमराह की टीम इस मैच में जीतती है तो न सिर्फ संजना का जन्मदिन और भी खास हो जाएगा बल्कि मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की ओर एक और कदम बढ़ा लेगी। ऐसे में यह जीत सिर्फ एक मैच नहीं बल्कि परिवार और फ्रेंचाइज़ी दोनों के लिए बड़ी खुशी बन जाएगी।