JD Vance India Visit: अक्षरधाम मंदिर में उपराष्ट्रपति JD Vance का अद्भुत अनुभव, गेस्टबुक में लिखा अपना संदेश

JD Vance India Visit: अमेरिका के उपराष्ट्रपति JD Vance सोमवार 21 अप्रैल को दिल्ली पहुंचे और उन्होंने भारत में चार दिन का दौरा शुरू किया। वांश परिवार के साथ अक्षरधाम मंदिर पहुंचे और वहां दर्शन किए। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उन्हें एयरपोर्ट पर स्वागत किया। इस दौरान वांश परिवार ने भारतीय परिधान में मंदिर दर्शन किए।
अक्षरधाम मंदिर का अद्भुत अनुभव
अक्षरधाम मंदिर में दर्शन करते हुए वांश परिवार ने मंदिर की सुंदरता और वास्तुकला को देखा और उसकी सराहना की। उन्होंने मंदिर परिसर में लिखे गए सामंजस्य, पारिवारिक मूल्यों और शाश्वत ज्ञान के संदेशों को भी बहुत सराहा। वांश ने अपने अनुभव को गेस्टबुक में भी लिखा।
Delhi: Vice President of the United States, JD Vance, Second Lady Usha Vance, along with their children, visited Akshardham Temple.
(Source: Akshardham Temple) pic.twitter.com/eQrvqWpol5
— ANI (@ANI) April 21, 2025
भारत-अमेरिका संबंधों पर चर्चा
JD Vance का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति ने दुनिया की अर्थव्यवस्था को हिला दिया है और चीन के साथ टैरिफ युद्ध छिड़ चुका है। इस दौरान वांश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और व्यापार, अर्थव्यवस्था और भू-राजनीतिक संबंधों पर चर्चा करेंगे।
ट्रंप प्रशासन के दूसरे अधिकारी का भारत दौरा
वांश ट्रंप प्रशासन के दूसरे वरिष्ठ अधिकारी हैं जो इस कार्यकाल में भारत आ रहे हैं। इससे पहले मार्च में राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गैबर्ड भारत आए थे। वांश की मोदी से मुलाकात पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं। वह आगरा में ताज महल और जयपुर भी जाएंगे।
अक्षरधाम मंदिर के प्रवक्ता का बयान
अक्षरधाम मंदिर की प्रवक्ता राधिका शुक्ला ने बताया कि उपराष्ट्रपति वांश को एक स्मारिका दी गई ताकि उनके मन में मंदिर की यादें हमेशा बनी रहें। उन्होंने बताया कि वांश और उनके परिवार को मंदिर के कलात्मक कार्य, संदेशों और सांस्कृतिक नक्काशियों ने बहुत प्रभावित किया।