ताजा समाचार

JEE Advanced Exam 2025: IIT कानपुर में आज दो शिफ्ट में होगी परीक्षा! जानिए क्या लेकर जाना है जरूरी?

JEE Advanced Exam 2025 : आईआईटी कानपुर आज यानी 18 मई 2025 को जेईई एडवांस्ड परीक्षा आयोजित कर रहा है। यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चलेगी।

किन चीजों को ले जाना है जरूरी

परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को अपना एडमिट कार्ड और एक वैध फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड वोटर आईडी या पैन कार्ड की फोटो कॉपी साथ ले जाना अनिवार्य है। इसके अलावा पेन पेंसिल और रबर जैसे स्टेशनरी आइटम और पारदर्शी पानी की बोतल ले जा सकते हैं।

JEE Advanced Exam 2025: IIT कानपुर में आज दो शिफ्ट में होगी परीक्षा! जानिए क्या लेकर जाना है जरूरी?

Punjab News: मोगा की सड़क बनी रणभूमि! मोगा में सरेआम दिखा खौफनाक टकराव
Punjab News: मोगा की सड़क बनी रणभूमि! मोगा में सरेआम दिखा खौफनाक टकराव

कौनसी चीजें हैं पूरी तरह बैन

परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन स्मार्टवॉच ब्लूटूथ ईयरबड्स हेडफोन जैसी कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जानी है। साथ ही किताबें नोटबुक कैलकुलेटर वॉलेट चश्मा हैंडबैग या कोई भी डिब्बा भी बैन है। इन चीजों के साथ पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

कैसा होना चाहिए परीक्षा का ड्रेस कोड

परीक्षा में छात्रों को सादे और हल्के कपड़े पहनने चाहिए। किसी भी तरह का गहना धार्मिक चिन्ह टोपी जैकेट पहनने की अनुमति नहीं है। जूते पहनना भी मना है इसलिए छात्र चप्पल या सैंडल पहनकर आएं। इन निर्देशों का पालन करना बेहद जरूरी है।

परीक्षा में कड़ाई से होगी जांच

परीक्षा केंद्र में हर छात्र की पहचान की जांच होगी। अगर किसी की पहचान संदिग्ध पाई गई तो उसे परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा या औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ही अनुमति दी जाएगी पर इसके लिए कोई अतिरिक्त समय नहीं मिलेगा। नियम तोड़ने पर परीक्षा रद्द हो सकती है और कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।

Punjab News: ऑपरेशन सिंदूर में PGI की भागीदारी ने दिखाया चिकित्सा क्षेत्र का असली चेहरा
Punjab News: ऑपरेशन सिंदूर में PGI की भागीदारी ने दिखाया चिकित्सा क्षेत्र का असली चेहरा

Back to top button