ताजा समाचार

Joanna Child: इस महिला खिलाड़ी ने 64 की उम्र में खेला पहला T20 मैच, बना नया रिकॉर्ड

Joanna Child: क्रिकेट में आमतौर पर खिलाड़ी बीस से बाईस साल की उम्र में डेब्यू करते हैं और चालीस की उम्र तक रिटायर हो जाते हैं लेकिन पुर्तगाल की महिला टीम की खिलाड़ी जोआना चाइल्ड ने सभी को चौंका दिया जब उन्होंने 64 साल की उम्र में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया यह एक अनोखा रिकॉर्ड बन गया

महिला टी20 इंटरनेशनल में बनी दूसरी सबसे उम्रदराज डेब्यू खिलाड़ी

जोआना चाइल्ड ने 64 साल और 185 दिन की उम्र में डेब्यू करके महिला टी20 इंटरनेशनल की दूसरी सबसे उम्रदराज डेब्यू करने वाली खिलाड़ी बन गईं उनसे पहले जिब्राल्टर की सैली बार्टन ने 66 साल की उम्र में डेब्यू किया था जोआना ने डेब्यू मैच में केवल दो रन बनाए और गेंदबाजी भी नहीं की

Women's World Cup 2025 में तीन टीमों का सफर समाप्त! जाने पूरी जानकारी
Women’s World Cup 2025 में तीन टीमों का सफर समाप्त! जाने पूरी जानकारी

बिना किसी अनुभव के उतरी मैदान में

जोआना चाइल्ड ने डेब्यू से पहले कोई भी आधिकारिक मैच नहीं खेला था यह बात और भी खास बन जाती है कि उन्होंने सीधे इंटरनेशनल स्तर पर बिना किसी अनुभव के खेला और टीम का हिस्सा बनीं उनका आत्मविश्वास और हिम्मत कई युवाओं को प्रेरणा दे सकता है

अनुभव और युवा जोश का शानदार मेल

इस मैच में जो बात सबसे अलग थी वह यह कि जहां एक ओर 64 साल की जोआना खेल रही थीं वहीं दूसरी ओर 15 साल की इशरीत चीमा और 16 साल की मरयम वसीम और अफशिन अहमदा भी मैदान में थीं यानी अनुभव और युवा जोश का जबरदस्त संगम देखने को मिला

पुर्तगाल ने नॉर्वे को हराया 16 रन से

इस खास मुकाबले में पुर्तगाल की महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रन बनाए जवाब में नॉर्वे की टीम केवल 93 रन पर ही सिमट गई पुर्तगाल की ओर से इशरीत चीमा और गैब्रियल सिक्वेरा ने तीन तीन विकेट झटके जबकि कीओना सिक्वेरा ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए

Back to top button