ताजा समाचार

Jobs: पूर्व IMF अधिकारी ने प्रशंसा की, कहा- ‘Modi सरकार में अभूतपूर्व रूप से रोजगार, आंकड़ा आठ साल में एक करोड़ तक पहुंचा’

PM Narendra Modi की सरकार में अभूतपूर्व संख्या में नौकरियां पैदा हो रही हैं। पिछले 7-8 सालों में यह संख्या एक करोड़ को छू रही है. भारत में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पूर्व कार्यकारी निदेशक सुरजीत भल्ला ने रविवार को यह बात कही.

भल्ला ने कहा, 2004-2013 (UPA सरकार) के दौरान सबसे कम नौकरियां पैदा हुईं। Modi सरकार के तहत रोजगार सृजन रिकॉर्ड पर सबसे अधिक रहा है। भारतीय इतिहास में इससे पहले कभी भी औसत आधार पर इतनी नौकरियाँ पैदा नहीं हुई थीं। PM की आर्थिक सलाहकार परिषद के पूर्व सदस्य भल्ला ने पूर्व PM Vajpayee के कार्यकाल की भी सराहना की.

Haryana News: हरियाणा के वाहन चालक ध्यान दें! हाई-वे पर वाहन खड़ा करने पर होगा चालान

नई नीति से FDI में गिरावट

भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) में गिरावट को लेकर भल्ला ने कहा कि भारत में FDI में गिरावट का अहम कारण सरकार की नई नीति को माना जा सकता है। इसमें निवेश से जुड़े किसी भी विवाद का निपटारा भारत में ही किया जाता है. यह एक ऐसी नीति है जिस पर BJP सरकार को पुनर्विचार करने की जरूरत है. भल्ला ने भविष्यवाणी की कि सांख्यिकीय संभावना के आधार पर सत्तारूढ़ BJP को अपने दम पर 330-350 सीटें मिलने की संभावना है।

Haryana News: हरियाणा में ACB की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते अधिकारी को रंगेहाथों गिरफ्तार

Back to top button