राष्‍ट्रीय

Kairana Voting Update: आज EVM में 14 उम्मीदवारों का भाग्य तय होगा, 17.22 लाख मतदाता निर्णय करेंगे

Shamli: जिले की Kairana Lok Sabha Seat की पांचों विधानसभा सीटों पर आज मतदान होगा. इसमें 17 लाख 22 हजार 432 मतदाता 14 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. मतदान के लिए जिले से 868 पोलिंग पार्टियां रवाना की गईं। शाम पांच बजे तक पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य पर पहुंच गईं। वोटिंग आज सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगी. DM ने साफ किया कि मतदान में गड़बड़ी करने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

शामली जिले की Kairana Lok Sabha seat पर पहले चरण में आज मतदान होगा. गुरुवार को शामली की नवीन कृषि उपज मंडी स्थल से 968 पोलिंग पार्टियां रवाना की गईं। सुबह 8 बजे से मतदान दलों को वाहनों में EVM, VVPAT और चुनाव सामग्री के साथ रवाना किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी Ravindra Singh और SP Abhishek भी नवीन मंडी स्थल पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

शाम पांच बजे तक पार्टियां मतदान केंद्रों पर पहुंच गई थीं। जिला प्रशासन का दावा है कि शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने की पूरी तैयारी है. जिले में BJP, BSP और SP समेत कुल 14 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन सभी की किस्मत आज EVM में कैद हो जाएगी. लोकसभा क्षेत्र की पांचों विधानसभाओं के 17 लाख 22 हजार 432 मतदाता चुनावी महासंग्राम में हिस्सा लेंगे.

कितने मतदाता?

इनमें से 921820 पुरुष मतदाता, 800518 महिला मतदाता और 871 तृतीय लिंग मतदाता हैं। इसके साथ ही जिले में युवा मतदाताओं की संख्या आठ लाख 66 हजार 485 है. इनमें से 22795 मतदाता आज पहली बार मतदान करेंगे. कैराना लोकसभा क्षेत्र में 1750 मतदान केंद्र हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी Ravindra Singh ने बताया कि Kairana Lok Sabha क्षेत्र को कुल 18 जोन और 161 सेक्टर में बांटा गया है।

Kairana Lok Sabha क्षेत्र में 296 क्रिटिकल मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 474 मतदेय स्थल हैं। कुल संवेदनशील क्षेत्र 156 हैं। चुनाव आयोग के निर्देश पर Kairana Lok Sabha क्षेत्र के 872 मतदेय स्थलों पर वेब कास्टिंग की जाएगी। जिला समाहरणालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है.

उपजिलाधिकारी हामिद हुसैन ने बताया कि शाम को पोलिंग पार्टियां सुरक्षित मतदान केंद्रों पर पहुंच गईं। 10 फीसदी पोलिंग पार्टियों को रिजर्व में रखा गया है. उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि सभी लोग अनिवार्य रूप से अपने मत का प्रयोग करें. निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्था की गयी है.

Back to top button