क़ानून और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमलनाथ ने उठाए मोहन सरकार पर सवाल !
सत्य खबर, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते दिन दो बदमाशों ने दिनदहाड़े 12 लाख रूपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बता दे की लूट भी सबसे सुरक्षित और पॉश माने जाने वाले स्थान सांसदों और विधायकों के लिए बने रचना टॉवर अपार्टमेंट में हुई. जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस ने क़ानून और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठाए हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज़ नेता कमलनाथ ने अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर लिखा ” मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सांसदो एवं विधायकों के लिये बने रचना अपार्टमेंट से दिनदहाड़े 12 लाख रूपये लूटने की घटना मध्यप्रदेश की क़ानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करती है। बताया यह भी जा रहा है कि इस परिसर में कई पूर्व विधायक निवास करते हैं, जिनकी सुरक्षा भी भगवान भरोसे है। वहीं इस आवासीय परिसर में कई कंपनियों के ऑफिस भी अनाधिकृत रूप से संचालित हो रहे हैं। सरकार की नाक के नीचे आवासीय परिसर का व्यावसायिक उपयोग भी हैरान करता है। राजधानी भोपाल समेत समूचे मध्यप्रदेश में लूट, चोरी, बलात्कार और हत्याओं की घटना अब आम हो चुकी है। अपराधियों को पुलिस और क़ानून का कोई डर ही नहीं बचा है। मध्यप्रदेश में अपराधी इस तरह बेफ़िक्री से वारदात को अंजाम दे रहे हैं कि अब रात की जगह दिन में ही वीभत्स घटनायें घटित होने लगी है। एक समय जो मध्यप्रदेश शांति का टापू था, बीजेपी सरकार ने अपने कुशासन से उसे अशांति और उपद्रव का पर्याय बना दिया है। जनता न घरों में सुरक्षित है, न सड़कों पर। मध्यप्रदेश की यह दुर्दशा देख कर पीड़ा होती है। ”