Assandh
भाजपा जिलाध्यक्ष की बैठक का विरोध

सत्य खबर: असंध। पुलिस ने 10 किसानों को हिरासत में लेकर मूनक थाने भेजा, किसानों ने असंध थाने को ताला लगाकर की नारेबाजी हरियाणा के करनाल जिले के असंध में भाजपा की बैठक का विरोध करने पहुंचे किसानों ने जमकर बवाल काटा। असंध पुलिस ने विरोध करने आए 10 किसानों को हिरासत में लिया है। इसके विरोध में दूसरे किसानों ने असंध में जाम लगा दिया। साथ ही असंध थाने के मेन गेट पर भी ताला जड़ दिया। मामला बढ़ता देखकर पुलिस ने हिरासत में लिए हुए किसानों को असंध से मूनक थाने में भेज दिया।
ये भी पढ़ें:- डिप्टी सीएम ने किया योजनाओं का बखान, ‘महामारी में जरूरतमंदों की हमदर्द बनी हरियाणा सरकार’

जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा की बैठक को सफल बनाने के लिए पुलिस ने पंजाबी धर्मशाला के बाहर बैरिकेड लगाकर रास्ते बंद कर दिए थे। साथ ही इलाके में धारा 144 लगा दी। मूनक जाने के दौरान किसानों ने वीडियो जारी करते हुए बताया कि उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। उनके कपड़ों को फाड़ने का प्रयास किया गया। किसानों ने बैठक का शांतिपूर्वक ढंग से विरोध करने की रणनीति बनाई थी।
भाजपा नेताओं ने बैठक को किया रद्द
वहीं दूसरी ओर, किसानों के विरोध को देखते हुए असंध की पंजाबी धर्मशाला में भाजपा असंध मंडल की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन होना था। इसमें भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा को शिरकत करना थी। बैठक में कार्यकर्ता पहुंचने भी शुरू हो गए थे। लेकिन इस विरोध को देखते हुए भाजपा नेताओं ने मीटिंग को कैंसिल कर दिया है। एसएचओ कमलदीप राणा ने मामले की जानकारी दी।