Sirsa
कोहरे का कोहराम, 4 वाहन आपस में टकराए जानिए कहां का है मामला

सत्यखबर, सिरसा। 4 vehicles collide due to fog हरियाणा के सिरसा जिले के रानियां में धुंध की वजह से 4 वाहनों की आपस में टक्कर हुई। इस घटना में कार सवार 2 लोग और स्कूल वैन चालक गंभीर रूप से घायल हुए है। वैन चालक की टांग टूट गई, उसे सिरसा के निजी अस्पताल में रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार, रानियां-जीवननगर रोड ढाणी लहरांवाली के पास सुबह एक निजी स्कूल की वैन जा रही थी। सामने से आ रही स्विफ्ट कार जब दूसरे वाहन को ओवरटेक करने लगी तो स्कूल वैन से टकरा गई। हालांकि चालक ने कार को देखकर स्कूल वैन को साइड में कर दिया। परंतु फिर भी उनमें टक्कर हो गई। चालक अपनी कार खड़ी करके बच्चों का हाल चाल पूछने लगा तो उसकी दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार प्राइवेट बस चालक ने खड़ी कार में टक्कर मार दी।

ALSO READ:
मौसम अपडेट: जानिए दिल्ली-एनसीआर के लिए मौसम विभाग ने क्या की है घोषणा
स्कूल बस ड्राइवर की टांग टूटी
गनीमत रहा है कि कार चालक उस समय बाहर थे। बस चालक ने सामने से ही आ रही एक ओर स्कूल बस को भी टक्कर मारी। इस हादसे में स्कूल बस चालक की टांग टूट गई, जबकि स्कूली बच्चे बाल- बाल बच गए। मौके पर गांव वालों और निजी स्कूल संचालकों ने बच्चों को वैन से बाहर निकाला। साथ ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल ग्रामीणों ने सभी वाहनों को सड़क से हटाकर ट्रेफिक को चालू कर दिया है। 4 vehicles collide due to fog