Connect with us

Palwal

सड़क हादसा: ऑटो और स्कूल बस में हुई टक्कर, 5 की मौत जानिए कहां का है मामला

Published

on

5 killed in bus-auto collision

सत्यखबर, पलवल । 5 killed in bus-auto collision

हरियाणा के पलवल में हसनपुर रोड पर शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पर सवारियों से भरे एक ऑटो को निजी स्कूल बस ने टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो में सवार 3 लड़कियों सहित 5 व्यक्तियों की मौत हो गई। जबकि पांच अन्य घायल हो गए। मृतक व घायल एक ही परिवार के हैं और शादी समारोह से घर लौट रहे थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए और घायलों को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया।

चांदहट थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह के अनुसार सुल्तापुर गांव निवासी 40 वर्षीय मोरहपाल, 8 वर्षीय महक, 8 वर्षीय दीपाली, 8 वर्षीय मोनिका, 9 वर्षीय यशिका, 17 वर्षीय अंजली, 14 वर्षीय चारू, 35 वर्षीय राजकुमारी और उनका रिश्तेदार घर्रोट गांव निवासी 24 वर्षीय प्रमोद एक ऑटो में सवार थे।

5 killed in bus-auto collision

5 killed in bus-auto collision

ये सभी असावटा गांव में आयोजित एक शादी समारोह से ऑटो में सवार होकर सुबह सुल्तापुर गांव लौट रहे थे। जैसे ही ऑटो पलवल-हसनपुर मार्ग पर छज्जूनगर गांव से आगे पहुंचा, तभी एक निजी स्कूल की बस ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई।

ALSO READ:

बड़बोलेपन की वजह से चेतन शर्मा ने BCCI के चीफ सेलेक्टर पद से दिया इस्तीफा, जानें स्टिंग ऑपरेशन में क्या बोल गए थे?

जानें कौन हैं YouTube के नए CEO, भारत से क्या है रिश्ता?

राहगीरों ने मामले की सूचना 112 पर पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को इलाज के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। जिला नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों ने घायलों में से सुल्तापुर गांव निवासी मोहरपाल, याशिका, अंजली व चारू और घर्रोट गांव निवासी प्रमोद को मृत घोषित कर दिया।

डीएसपी विजयपाल पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया। घायलों का इलाज चल रहा है। खबर लिखे जाने तक पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई थी। 5 killed in bus-auto collision

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *