Connect with us

U.P

70 साल के ससुर ने 28 साल की बहू से कर ली शादी, जानिए क्यों

Published

on

70-year-old father-in-law marries 28-year-old daughter-in-law

सत्य खबर, गोरखपुर ।

70-year-old father-in-law marries 28-year-old daughter-in-law उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 70 साल का बुजुर्ग अपनी 28 साल की बहू से शादी रचा ली. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यह अनोखा विवाह चर्चा का विषय बन गया है.

जनपद के बड़हलगंज थाना इलाके का यह मामला है. यहां छपिया उमराव गांव निवासी कैलाश यादव (70 वर्ष) ने अपने पुत्र की पत्नी पूजा (28 वर्ष) से मंदिर में विवाह कर लिया. बुजुर्ग की 42 साल छोटी लड़की से शादी से हर कोई अचंभित है.

अब इस शादीशुदा जोड़े की मंदिर में हुई शादी के फोटो वायरल हैं. फोटो वायरल होते ही यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है. बता दें कि छपिया गांव निवासी कैलाश यादव बड़हलगंज थाने के चौकीदार हैं. इनकी पत्नी की मृत्यु 12 वर्ष पूर्व हो चुकी है.

कैलाश के 4 बच्चों में तीसरे नंबर की बहू पूजा के पति की मृत्यु के बाद अपनी जिंदगी कहीं और बसाने वाली थी. लेकिन इसी बीच ससुर का दिल बहू पर आ गया. इसके बाद उम्र और समाज के बंधनों की जंजीर तोड़ दोनों ने मंदिर में जाकर एक-दूजे के साथ सात फेरे ले लिए.

माना जा रहा है कि दोनों ने आपसी रजामंदी से ही शादी रचाई है. इस विवाह को लेकर किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस या प्रशासन स्तर पर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई.

also read:

कुत्ते की वजह से इस शहर में तैनात करनी पड़ी फोर्स, जानिए क्यों

फिल्म ‘पठान’ देखने के बाद एक्टर विकी कौशल ऐसा पोस्ट करने से खुद को रोक नहीं पाए, देखिए अपने पोस्ट में एक्टर ने क्या लिखा

एक कहानी ये भी

एक कहानी यह भी सामने आ रही है कि बेटे की मौत के बाद बुजुर्ग ससुर ने बहू की शादी दूसरी जगह करवा दी थी. लेकिन बहू की वहां पटरी नहीं बैठी और वह वहां ज्यादा नहीं टिकी. लौटकर अपने पहले ससुराल ही आ गई. इसके बाद ससुर ने भविष्य को देखते हुए बहू को अपनी पत्नी बनाने की ठानी और रजामंदी से मंदिर में जाकर विवाह कर लिया.

‘बहू को वापस लाओ…’

राजस्थान के बारां जिले से भी बीते दिनों ससुर-बहू का एक किस्सा सामने आया था. जिले के छबरा कस्बे में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक शख्स अपने 2 साल के पोते को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया. फिर वहां खड़े होकर प्रशासन से गुहार लगाने लगा कि उसकी बहू किसी अन्य शख्स के साथ रह रही है. अगर वह वापस घर नहीं लौटी तो वह पोते सहित टंकी से छलांग लगाकर सुसाइड कर लेगा. 70-year-old father-in-law marries 28-year-old daughter-in-law

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *