Connect with us

Politics

राजस्थान में सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़गी आप, जानिए क्या है जीत हासिल करने का मास्टर प्लान?

Published

on

AAP to contest all 200 seats in Rajasthan

सत्य खबर, जयपुर।

AAP to contest all 200 seats in Rajasthan साल 2023 में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी पार्टिया चुनावी रण को फतह करने की कोशिश में हैं. इसी अगर हम बात करें राजस्थान के चुनाव की तो यहां काफी दिलचस्प मुकाबला रहने वाला है. दरअसल, आम आदमी पार्टी राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसकी घोषणा खुद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने की है. उन्होंने बताया कि इस बार ऐसा चुनाव लड़ा जाएगा, जिसकी कोई उम्मीद भी नहीं कर सकता. इसके लिए पूरी तैयारी की गई है. इसी संगठन से ही चुनाव लड़ेगी. पार्टी डोर-टू-डोर कैंपेन करेगी. बता दें की इसकी शुरुआत शुक्रवार से जयपुर से कर दी गई है.

‘आप राजस्थान में सरकार बनाने की स्थिति में होगा’
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक का कहना है कि जिस तरीके से हमें गुजरात, पंजाब और दिल्ली में जनता ने प्यार दिया है ठीक उसी तरीके से राजस्थान की जनता भी इस विधानसभा चुनाव में प्यार देगी. हमारी पार्टी यहां पर सरकार बनाने की स्थिति में होगी. हम इन दोनों से ऊपर हैं और अलग हैं. यहां की जनता को हम नया विकल्प देने वाले हैं. बीजेरी और कांग्रेस को जनता समझ चुकी है. ऐसे में आम आदमी पार्टी खुद को वहां एक नए विकल्प के रुप में देख रही है.

‘गुजरात चुनाव में मजबूती से लड़े और जीते भी’

संदीप पाठक का कहना है कि हमारी टीम बहुत मजबूत है और काम की है. इसी टीम के द्वारा हम यहां पर सरकार बनाएंगे. गुजरात के चुनाव में भी लोग कहते थे कि वहां पर हमारी टीम नहीं है, लेकिन आपने देखा किस तरीके से ‘आप’ ने वहां पर 40 लाख से ज्यादा वोट पाए और 5 सीटों को जीता भी. हमारी टीम कमजोर नहीं है. इसी के दम पर हम आगे बढे़ंगे. आने वाले दिनों में बहुत बड़ी संख्या में पार्टी में कार्यकर्ता जुड़ेंगे.

also read:

Kangana Ranaut का पैगाम- फिल्म ‘पठान’ कितना भी सफल हो, लेकिन गूंजेगा तो ‘जय श्री राम’ ही

हरियाणा में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

जनता को है शिक्षा, स्वास्थ्य की अधिक जरूरत

संदीप पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत में दो तरह की राजनीति हो रही है. एक सकारात्मक और दूसरी नकारात्मक. हम यहां पर सकारात्मक राजनीति करेंगे, क्योंकि यहां की जनता को शिक्षा और स्वास्थ्य की बहुत जरूरत है. सकारात्मक राजनीति देश को मजबूत बनाएगा और भारत का निर्माण करेगा. AAP to contest all 200 seats in Rajasthan

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *