Connect with us

Crime

हरियाणा: 3 लोगों को जिंदा जलाने की कोशिश,  जानिए क्या है पूरा मामला

Published

on

Attempt to burn 3 people alive

सत्यखबर, पानीपत। Attempt to burn 3 people alive

हरियाणा में पानीपत जिले के गांव डिडवाड़ी में कहासुनी में 3 युवकों के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। युवकों के साथ घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब वे होली पर अपने दूसरे दोस्तों से मिलने गए थे।

वहां हुई कहासुनी के बाद वारदात की गई। गनीमत रही कि खेतों में काम कर रहे लोगों ने उन्हें देख लिया और समय रहते आग को बुझाया। इसके बाद युवकों को एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां वे उपचाराधीन है।

घायल विकास के भाई ने बताई पूरी घटना
विनोद ने बताया कि वह गांव डिडवाड़ी का रहने वाला है। बुधवार शाम को उसका भाई विकास होली खेलने के बाद अपने दोस्त से स्पीकर लेने गया था। जिसके काफी देर बाद विकास ने उसके जले होने की सूचना दी। सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे।

जहां परिजनों को विकास ने बताया कि वह राधे श्याम के पास स्पीकर लेने गया था। राधे श्याम के पास उसके दोस्तों के मिलने के लिए फोन आ रहे थे। विकास, राधे श्याम और गांव ज्वारी का रहने वाला तीसरा युवक वहां से उक्त युवकों के पास चले गए। जहां उनकी आपसी कहासुनी हो गई। जिस दौरान उन्होंने यह वारदात की।

also read:

सावधान! क्या आप भी ले रहे हैं High Protein डाइट, तो हो सकता है किडनी पर असर…

हरियाणा में बदलने वाला है मौसम, जानिए मौसम की हर अपडेट

घायल राधे श्याम के पिता के मुताबिक यह है कहानी
गांव डिडवाडी निवासी राजवीर ने बताया कि बुधवार शाम करीब पांच बजे उसका 32 वर्षीय बेटा राधे श्याम पशुओं के लिए चारा लेने के लिए अपने खेत में गया था। जहां पर गांव के ही तीन व्यक्ति आए और चारा काट रहे बेटे राधेश्याम पर पीछे से पेट्रोल डाल दिया।

पेट्रोल डालने के बाद आरोपियों ने माचिस की तीली से आग लगा दी और मौके से फरार हो गए। पास के खेत में काम कर रहे अन्य ग्रामीणों ने किसी तरह आग को बुझाया और बेटे को पानीपत के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। राजवीर ने बताया कि आरोपी उसके बेटे की हत्या करने की मंशा से आए थे। उन्होंने बेटे पर एक लीटर से अधिक पेट्रोल डाला है। Attempt to burn 3 people alive

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *