Connect with us

Gurugram

गुरुग्राम के बी. टेक युवा दंपत्ति बने बेंगलुरु के समोसा किंग रोज कमाते है 12 लाख , 30 लाख नौकरी का पैकेज छोड़ ‘समोसा सिंह’ की रखी थी नींव

Published

on

B.Tech young couple becomes Bengaluru's samosa king

सत्य खबर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज । B.Tech young couple becomes Bengaluru’s samosa king 

गुरुग्राम की रहने वाली निधि सिंह ने बेंगलुरु में समोसे का आउटलेट खोलकर सफलता की धूम मचा रखी है। निधि सिंह ने वर्ष 2015 में सालाना 30 लाख रुपये की नौकरी छोड़ कर समोसा सिंह की शुरुआत की थी। उन्होंने बिजनेस का विस्तार करने के लिए 80 लाख का अपार्टमेंट तक बेच दिया था। फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत करते हुए बेंगलुरु में समोसा सिंह की शुरुआत की और तेजी से लोकप्रियता हासिल की। वह
समोसे बेचकर रोजाना 12 लाख रुपये की कमाना थोड़ा अजीब सा अवश्य लग रहा है ,मगर यह सच कर दिखाया एक बीटेक युवा दंपत्ति ने थोड़ी अटपटी लग सकती है लेकिन यह सच है। जिसने अपने पति के साथ मिलकर इसे दंतकथा जैसी लगने वाली बात को सच कर दिखाया है। निधि और उनके पति दोनों ही पैशे से इंजीनियर्स हैं जिन्होंने 2015 में अपनी लाखों रुपये सालाना वाली नौकरी छोड़कर समोसे का बिजनेस शुरू किया था। समोसा सिंह नाम से शुरू ये स्टार्टअप अब बेंगलुरु सहित देश में काफी बड़ा बन चुका है। बता दे कि गुरुग्राम की रहने वाली बीटेक ग्रेजुएट निधि सिंह ने बेंगलुरु में इंडियन स्नैक्स समोसे का आउटलेट खोलकर जबरदस्त सफलता हासिल की है। जिनको शहर वासी समोसा किंग नाम से जानने लगे है। खास बात है कि समोसे के अपने इस स्टार्टअप को शुरू करने के लिए निधि ने सालाना 30 लाख रुपये की नौकरी छोड़ दी और समोसा सिंह की शुरुआत की। आइये जानते हैं इस युवा महिला उद्यमी की दिलचस्प कहानी लाखों की नौकरी छोड़ शुरू किया बिजनेस निधि सिंह और उनके पति शिखर वीर सिंह दोनों इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं ,और बेंगलुरु में रह रहे है। जब दोनों पति-पत्नी अपने करियर में बुलंदियों पर थे। उस दौरान अपना स्टार्टअप शुरू करने का मन बनाया। इसके बाद उन्होंने सालाना 30 लाख रुपये सैलरी पाने वाली निधि 2015 में अपनी नौकरी छोड़ दी और अगले साल बेंगलुरु में समोसा सिंह खोल दिया।

also read:

आज का हिंदू पंचांग: जानिए हल्दी के फायदे

16 मार्च का राशिफल: इन राशि वालों को नए काम में हाथ डालने से बचना चाहिए

जब काम में पैसों की जरूरत पड़ी तो बेच दिया 80 लाख का घर नौकरी के दौरान कमाए पैसों से उन्होंने समोसा सिंह आउटलेट की शुरुआत कर डाली। जब उनका बिजनेस चल पड़ा तो उन्हें बड़े किचन की जरूरत पड़ी, इसके लिए उन्होंने अपने सपनों का अपार्टमेंट 80 लाख रुपये में बेच दिया. क्योंकि उन्हें एक बड़े ऑर्डर को पूरा करने के लिए पैसों की जरूरत थी। शिखर वीर सिंह और निधि सिंह हरियाणा में तब मिले थे। जब वे बी-टेक कर रहे थे. दोनों ने बायोटेक्नोलॉजी में बीटेक किया है। दोनों ही संपन्न पृष्ठभूमि से हैं। दोनों युवा दंपत्ति अपना बिजनेस शुरू करना चाहते थे। लेकिन चुनावी पुश्तैनी बिजनेस और अपने स्टार्टअप को लेकर था । हालांकि, उन्होंने अपना बिजनेस शुरू करने का फैसला किया। इसके लिए उन्होंने मैजिक ब्रिक्स पर अपना घर बेच दिया और उन पैसों से उन्होंने बेंगलुरु में एक फैक्ट्री किराए पर ली। निधि और उनके पति का यह फैसला और विश्वास गलत साबित नहीं हुआ। स्टार्टअप में तरक्की ऐसी हुई कि उनका कारोबार कई गुना बढ़ गया। वीकेंडर की रिपोर्ट के अनुसार वे हर महीने करीब 30,000 समोसे बेच देते हैं। उनका टर्नओवर करीब 45 करोड़ तक पहुंच गया है। वही इसी प्रकार सेक्टर 14 की मार्केट में भी एक करोड़पति महिला छोले कुलचे बेचकर लाखों रुपए रोजाना कमा रही है। जिसके पति की एक दुर्घटना में तबीयत बिगड़ गई थी। और वे तभी से ही बेड रेस्ट पर बताए गए हैं। B.Tech young couple becomes Bengaluru’s samosa king

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *