Gohana
सरपंचों के लोकतंत्र बचाने के संघर्ष को आम आदमी पार्टी का समर्थन

सत्यखबर, गोहाना । BJP does not believe in democracy: Anurag Dhanda
भाजपा लोकतंत्र में विश्वास नहीं करती है। चुने हुए सरपंचों को भाजपा अफसरशाही से दबाना चाहती है। ये बात आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कही। वे रविवार को गोहाना के सेक्टर 7 स्थित भगवान परशुराम भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के गांव से बीजेपी पार्टी का पूरी तरह से सफाया हो चुका है।

इसी डर में हरियाणा में सरपंचों से गांव के विकास संबंधी अधिकार लेकर अधिकारियों की दे दिए गए हैं। सरपंच एक गांव के विकास कार्यों को लेकर जवाबदेह होता है। वही गांव का चुना हुआ प्रतिनिधि होता है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की कोई जवाबदेही नहीं होगी।
सरकार गांव के विकास के खजाने की चाबी अधिकारियों की दे रही है। जो गांव के विकास का फैसला सरपंच और गांव के लोग सामूहिक रूप से लेते थे, अब उसमें अधिकारी अपनी मनमानी चलाएंगे।
वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि हरियाणा में तो सरपंचों अधिकार छीन लिए गए हैं, वहीं दिल्ली में भाजपा जनता के चुने हुए मुख्यमंत्री को भी मानने को तैयार नहीं है। भाजपा एलजी के हाथों दिल्ली को चलाना चाहती है। यही हाल एमसीडी के मेयर पद के चुनावों का है। उन्होंने कहा कि मेयर पद के चुनाव के लिए दिल्ली में अब तीसरी बार बैठक होगी। स्पष्ट बहुमत आम आदमी पार्टी के पास होने के बावजूद बीजेपी मेयर का चुनाव नहीं होने दे रही है।
also read:
इस वर्ष हर हाल में लागू होगा 75 प्रतिशत रोजगार कानून – दिग्विजय चौटाला
सोशल मीडिया पर युवती से दोस्ती करने पर युवक की हुई पिटाई, जाने कहां और कैसे
उन्होंने अडानी के कंपनियों के 9 लाख करोड़ के शेयर डूबने की बात पर कहा कि सरकार ने एसबीआई, एलआईसी और अन्य बैंकों में जमा जनता के खून पसीने के पैसों को अडानी की कंपनियों में लगा कर डूबो दिया। केंद्र सरकार की शह पर अडानी ने अरबों खरबों की काली कमाई की। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के नेता प्रवीण प्रभाकर गौड़, नवीन गौड़, नवीन जून, शिव कुमार रंगीला, सरोज बाला, राजेश सरोहा और अनुराग मलिक मुख्य रूप से मौजूद रहे। BJP does not believe in democracy: Anurag Dhanda