Connect with us

Palwal

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी पर केस दर्ज, जानिए किस मामले में?

Published

on

Case filed against Haryanvi dancer Sapna Chaudhary

सत्य खबर, पलवल । Case filed against Haryanvi dancer Sapna Chaudhary

मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस फेम हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनके खिलाफ हरियाणा के पलवल में दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया है। केस में उनके भाई करण व मां नीलम का भी नाम शामिल है। सपना की भाभी ने ननद सपना चौधरी सहित सास व पति पर छूछक में क्रेटा कार मांगने का आरोप लगाया है।

जिसके बाद इन तीनों से पलवल के पुलिस थाने में पूछताछ की गई। हालांकि पुलिस ने पूछताछ का ब्यौरा सार्वजनिक नहीं किया। मगर इतना कहा जा रहा है कि इन्हें दोबारा थाने में बुलाया जा सकता है।

नशे में अप्राकृतिक यौन शोषण का आरोप
पलवल की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी दिल्ली के नजफगढ़ निवासी करण के साथ 2018 में हुई थी। आरोपी करण मशहूर डांसर सपना चौधरी का भाई है। पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए कई बार प्रताड़ित किया गया। कई बार उसके साथ मारपीट की गई। पति ने शराब के नशे में उसके साथ अप्राकृतिक यौन शोषण भी किया।

also read:

हरियाणा : दो बच्चों की मां बच्चों नगदी व जेवर लेकर युवक संग फरार

3 महीने की बच्ची को मां ने लोहे की गर्म सलाखों से दागा, जानिए फिर क्या हुआ

छूछक में मांगी क्रेटा कार
पीड़िता का आरोप है कि उसे बेटी हुई तो पति करण, सास नीलम व ननद सपना चौधरी ने दहेज के रूप में क्रेटा कार की डिमांड की। मायके वालों ने 3 लाख नकद, सोना-चांदी के आभूषण दिए, लेकिन ससुराल पक्ष क्रेटा गाड़ी की डिमांड पर अड़ा रहा। 6 माह पहले पीड़िता ने पलवल थाना में ससुरालियों के खिलाफ शिकायत दी।

गैर जमानती धाराओं में FIR
शिकायत की जांच के बाद पलवल महिला थाना में सपना चौधरी, करण, नीलम के खिलाफ धारा 498ए, 377, 406, 323, 506, 34 IPC के तहत FIR हुई है। तीनों आरोपियों को डीएसपी सतेन्द्र कुमार ने जांच में शामिल होने के लिए महिला थाना बुलाया था। इस दौरान आरोपी और पीड़ित पक्ष दोनों के वकील भी साथ रहे। डीएसपी ने केस जुड़े हर पहलू पर पूछताछ की। Case filed against Haryanvi dancer Sapna Chaudhary

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *