Connect with us

International

पति की मौत के बाद टेडी बियर को बनाया अपना जीवन साथी, जानिए वजह

Published

on

Fell in love with teddy bear

सत्य खबर, नई दिल्ली ।

Fell in love with teddy bear टेडी बियर भला किसे अच्छे नहीं लगते. खासकर बच्चों और लड़कियों को तो ये बहुत पसंद आते हैं. बच्चों को टेडी बियर से खेलने में बड़ा मजा आता है, लेकिन क्या ऐसा हो सकता है कि किसी का दिल टेडी बियर पर ही आ जाए और वो उसे ही अपना जीवनसाथी मान ले? आजकल ऐसी ही एक अजीबोगरीब, मगर अनोखी लव स्टोरी चर्चा में है. दरअसल, एक पाकिस्तानी महिला ने दावा किया है कि पति की मौत के बाद वह पिछले 10 साल से टेडी बियर के साथ रह रही है. उसने उसी को अपना सबकुछ मान लिया है. महिला की इस अनोखी प्रेम कहानी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान भी कर दिया है.

यूट्यूब चैनल Social Click पर इस पाकिस्तानी महिला का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वह अपनी लव लाइफ और जिंदगी से जुड़े अन्य पहलुओं पर खुलकर बात करती नजर आती है. महिला ने वीडियो में ये भी बताया है कि आखिर क्यों वह टेडी बियर से इतना प्यार करती है?

also read:

हरियाणा के इस शहर में हुआ बिजली की टीम पर हमला, जानिए क्यों

कैफे में गाने बजाने पर हुआ विवाद, बी-फार्मेसी स्टूडेंट की कर दी हत्या जानिए कहां का है मामला

टेडी बियर नहीं झाड़ता रौब
महिला के मुताबिक, टेडी बियर ही अब उसका साथी है. वो अपनी सारी बातें उसी के साथ शेयर करती है. वह तो अपनी कामयाबी के पीछे भी उसी टेडी बियर का हाथ मानती है. महिला कहती है कि टेडी मेरी हर बात ध्यान से सुनता है और पलट कर कुछ कहता भी नहीं है. उसे टेडी की सबसे अच्छी बात ये लगती है कि वो उसपर रौब नहीं झाड़ता, जबकि पति ऐसा करते हैं. इसलिए वह इन चीजों से परे है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला टेडी बियर के लिए गाना गाकर भी सुनाती है. इस दौरान वह इंटरव्यू ले रहे रिपोर्टर पर भड़क भी जाती है, क्योंकि उसने टेडी बियर के बारे में कुछ कह दिया था.

ऐसा भी एक मामला है वायरल
हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी महिला ने यूं किसी निर्जीव चीज को अपना जीवनसाथी मान लिया है, बल्कि इंग्लैंड की रहने वाली पास्केल सेलिक नाम की महिला ने एक रजाई से शादी करके सबको हैरान कर दिया था. सिंगल बेड रजाई से शादी का उसका एक वीडियो भी हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. Fell in love with teddy bear

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *