Connect with us

Sports

पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली पर आई मुसीबत, जानिए कैसी

Published

on

Former Indian cricketer Vinod Kambli news

सत्य खबर, मुंबई ।

Former Indian cricketer Vinod Kambli news भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की मुश्किलें फिर बढ़ गई है. इस बार वो मुसीबत में पड़े हैं अपनी पत्नी से मारपीट करने को लेकर. उनके खिलाफ उनकी पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कहा है कि उन्होंने शराब पीकर उन्हें गाली दी और मारपीट की. बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं जब कांबली को लेकर मामला पुलिस तक पहुंचा है. इससे पहले भी वो विवादों में फंसे रहे हैं.

बांद्रा पुलिस के मुताबिक कांबली को लेकर IPC की धारा 324 और धारा 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन पर अपनी पत्नी को कुकिंग पैन फेंककर मारने का आरोप है, जिसमें पत्नी को हेड इंजरी भी हो गई है.

नशे में धुत कांबली का पत्नी से झगड़ा
TOI की खबर के मुताबिक, कांबली और उनकी पत्नी के बीच मारपीट रात 1 बजे से डेढ़ बजे के बीच हुई, जब कांबली नशे की हालत में अपने ब्रांद्रा वाले फ्लैट पर आए. नशे की हालत में कांबली ने अपनी पत्नी के साथ काफी गाली गलौच की. कांबली और उनकी पत्नी के बीच झगड़े का गवाह उनका 12 साल के बेटा बना, जो ये सब देख डरा सहमा था.

झगड़ा सिर्फ गाली-गलौच तक ही सीमित नहीं रहा, इसके बाद कांबली किचन में जाकर कुकिंग पैन उठा आए और उसे अपनी पत्नी की ओर फेंककर मारा. पुलिस ने बताया कि शिकायत दर्ज कराने आने से पहले कांबली की पत्नी ने पहले भाभा हॉस्पीटल जाकर मेडिकल ट्रीटमेंट लिया था.

also read:

राम रहीम का चैलेंज,जानिए किसको और क्या

मौसम अपडेट: जानिए अपने राज्य का हाल

FIR में क्या है?
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, घटना के बाद विनोद कांबली का मोबाइल स्वीच ऑफ आ रहा है. पत्नी ने उनके खिलाफ दर्ज कराए FIR में लिखाया कि, ” वो उन्हें डराते हैं. उन्हें और उनके बच्चे को गालियां देते हैं, यहां तक कि उन्हें मारते भी हैं. कुकिंग पैन से मारने के बाद उन्होंने हमें बल्ले से भी पीटा.”

पहले भी विवादों में रह चुके हैं कांबली
शराब के नशे में अपनी पत्नी से मारपीट करने वाले विनोद कांबली को इससे पहले बीते साल फरवरी में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. तब उन्होंने शराब के नशे में ही अपनी गाड़ी से टक्कर मार दी थी.

1990 के दशक में विनोद कांबली ने भारतीय टीम में जगह बनाई थी और लंबे वक्त तक टीम का हिस्सा रहे थे. उन्होंने 17 टेस्ट और 104 वनडे भारत के लिए खेले, जिसमें 3500 से ज्यादा रन उनके नाम हैं. Former Indian cricketer Vinod Kambli news

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *