Karnal
हरियाणा में एक ही गांव के चार युवकों की हुई एक साथ मौत, जानिए कैसे

सत्य खबर, करनाल। Four youths from the same village died.
करनाल जिले में बाइक सवार 4 युवकों की मौत हो गई। हादसा शनिवार देर रात गांव कमालपुर के पास हुआ। चारों मृतक आपस में रिश्तेदार बताए गए हैं, जो शादी में वेटर का काम करके घर लौट रहे थे।

सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मृतकों की शिनाख्त करनाल के गांव शेरपुर डेरा बाजीगर निवासी ओम प्रकाश, दलबीर सिंह, रिंकू और कर्ण के रूप में हुई है।
3 मोटरसाइकिलों पर लौट रहे युवक
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की देर रात 6 युवक 3 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर काम से लौट रहे थे। सभी युवक वेटर का काम करते थे और कमालपुर से अपने गांव शेरपुर डेरा बाजीगर लौट रहे थे। 2 बाइक आगे चल रही थी और एक बाइक थोड़ी पीछे थी। इस बीच गलत साइड से तेज रफ्तार में आ रही कार ने पहले 2 बाइकों को टक्कर मारी, उसके बाद तीसरी बाइक को भी ठोक दिया।
4 युवकों ने मौके पर तोड़ा दम, 2 गंभीर
हादसा इतना भयानक था कि 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। हादसा होता देख आसपास के लोग घटनास्थल पर इकट्ठे हो गए और घायलों को करनाल अस्पताल में पहुंचाया। चारों शवों का आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
also read:
100 किलो चांदी और 1 किलो सोना लूट ले गए बदमाश, जानिए कहां का है मामला
‘अल्लाह और ओम एक’, मौलाना महमूद मदनी के बिगड़े बोल, कहा- आदम था तुम्हारा पूर्वज
डेरे में पसरा मातम
एक साथ चार युवकों की मौत की घटना से मृतकों के घरों में मातम पसरा गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। शादी से लौटते वक्त वेटर अपने घर वालों के लिए खाना भी लेकर आ रहे थे, लेकिन वह खाना सड़क पर बिखर गया।
नशे में था गाड़ी चालक
युवक यह खाना अपने घरवालों के साथ खाना चाहते थे, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। बताया गया कि कार चालक नशे में गाड़ी चला रहा था और उसकी इसी लापरवाही ने चार घरों के चिराग बुझा दिए। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। Four youths from the same village died.