Crime
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को मिली जान से मारने की धमकी,जानिए किसने और कैसे दी

सत्य खबर, चंडीगढ़ । Gangster Lawrence Bishnoi receives death threat
लॉरेंस बिश्नोई को जान से मारने की धमकी मिली है. विकी गोंडर ग्रुप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि अंदर बैठकर फुकीर मार रहे हो, हिम्मत है तो बाहर आओ. पोस्ट में बिश्नोई के साथ उसके साथी गोल्डी बराड़ को भी जान से मारने की धमकी दी गई है. पोस्ट में लिखा गया कि ‘लॉरेंस बिश्नोई एक बार बाहर तो आओ अंदर बैठकर फुकरी मार रहे हो. तेरे में इतना दम नहीं कि तू बाहर आकर लड़ सके और यह बात पूरे पंजाब को पता है.’

सोशल मीडिया पर धमकी भरे पोस्ट में कहा गया है कि ‘गोल्डी बराड़ अपने आप में बड़ा बदमाश बनता है, लेकिन उससे तो अपने भाई का बदला लिया नहीं गया.’ पोस्ट में यह भी लिखा गया है कि लॉरेंस बिश्नोई जब विकी गोंडर जिंदा था, तो तू डर के मारे बाहर नहीं निकलता था. पोस्ट में कहा गया है कि ‘हुन तू बड़ा वैली बांदा है, जिन दिन तू हत्थे चढ़ेगा उस दिन तेरा क्या होगा ये भगवान को पता होगा या हमें.’ पंजाबी भाषा में किए गए पोस्ट में लिखा है, ‘बाकी बलिया शुक्रिया ना मार तेनु मौत बहुत आउखी आनी है.’
also read:
उमेश पाल हत्याकाण्ड के एक शूटर की प्रेमिका गिरफ्तार,जानिए कहां से और कैसे चढ़ी पुलिस के हत्थे
लॉरेंस जेल में तो अनमोल बाहर एंठ रहा पैसे
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन लोगों को राजस्थान में एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है. वे राज्य के गंगानगर में थे, जिसकी जानकारी पुलिस को मिली. पुलिस ने बताया कि गैंग के लोग एक बिजनेसमैन से पैसा एंठने की कोशिश में थे. पुलिस के मुताबिक, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने यहां एक बिजनेसमैन को फोन करके धमकी दी थी और पैसे की मांग की थी. पिछले महीने पुलिस ने इस संबंध में एक टीम बनाई थी, जिसे तीनों गैंगस्टर की तलाश थी. सभी के बारे में माना जा रहा है कि पंजाब के फजीलका जिले के रहने वाले हैं. Gangster Lawrence Bishnoi receives death threat