Connect with us

Fatehabad

हरियाणा: कंपनी में कार्यरत लड़कियों ने किया हंगामा, जानिए कहां और क्यों

Published

on

Girls working in the company created a ruckus

सत्य खबर, फतेहाबाद । Girls working in the company created a ruckus

फतेहाबाद के शिव चौक में कुछ युवतियों ने देर रात निजी कंपनी पर वेतन न देने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। युवतियों ने उनसे बंधुआ जैसा बर्ताव करने के भी आरोप जड़े। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवतियों को अपने साथ ले गई।

राजस्थान के झुंझनू निवासी टीना ने बताया है कि फतेहाबाद के शिव चौक में स्ट्रोम करियर मेकर नाम की कंपनी का दफ्तर है, जो एक्युप्रेशर मशीन, जुराब व अन्य घरेलू सामान बेचने का काम करती है। इस कंपनी में जीद, राजस्थान सहित अन्य जगहों की कुल 8-9 युवतियां लगी हुई हैं, जो बाजार में जाकर कंपनी का सामान बेचती हैं।

उन्होंने बताया कि युवतियों को 6 माह बाद मैनेजर बनाने का झांसा देकर यहां रखा जाता है। उन्हें रविवार की छुट्टी तक नहीं मिलती थी, मात्र 30 रुपए की मशीन को लड़कियों से 600 रुपए में बाजार में बिक़वाई जाती थी। अब उन को झूठ बोलने की बात कह कर निकाला जा रहा है।

आरोप है कि कोई पिछले 4 महीने से काम कर रहा है तो कोई डेढ़ साल से कंपनी में काम कर रही है, लेकिन उन्हें कंपनी द्वारा कोई सेलरी नहीं दी जा रही है। उन्हें घरवालों से फोन पर बात तक कंपनी के संचालकों द्वारा नहीं करने दी जाती थी। खाने के नाम पर चाय व बिस्कुट दिए जाते थे।

also read:

जानिए कब है चैत्र नवरात्रि, ऐसे और इस समय करें घटस्थापना

इस देश में चर्च पर हमले में 7 लोगों की मौत

उन्होंने बताया कि अब जब सेलरी मांगी तो उनके साथ झगड़ा कर रहे है और उन्हें शिव चौक में जहां रखा जाता है, वहां से भी जबरन निकाला जा रहा है। आरोप है कि रात को भी उन्हें काम पर भेजा जाता था और कंपनी का सामान बेचने पर ही खाना दिया जाता था।

इसी बात से खफा होकर राजस्थान की टीना सहित अन्य युवतियों ने हंगामा कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवतियों को शिकायत देने बारे कहा। वहीं इस मामले के बाद कंपनी का संचालक नहीं मिला। युवतियों को थाने ले जाया गया। जहां पर शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई कंपनी संचालक व अन्य लोगों पर की जाएगी। Girls working in the company created a ruckus

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *