Charkhi Dadri
हरियाणा में फेरों से पहले दूल्हा फरार, जानिए क्यों

सत्य खबर, चरखी दादरी । Groom escapes before marriage in Haryana
चरखी दादरी में शादी में कार न मिलने पर दूल्हा फरार हो गया। उसने फेरों के ऐन वक्त कार की डिमांड रख दी। जिसे लड़की के परिवार वाले पूरा नहीं कर सके। यह जानकर उसने चक्कर आने का बहाना बनाया।

परिवार वाले आनन-फानन में अस्पताल जाने की बात कहकर उसे ले गए। वहां से दूल्हा रफूचक्कर हो गया। पुलिस ने दुल्हन के परिवार की शिकायत पर वर पक्ष के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जिसमें दूल्हे वालों का पूरे मामले पर पक्ष सामने आएगा।
भिवानी से आई थी बारात: चरखीदादरी की लड़की का रिश्ता भिवानी के युवक से हुआ था। 9 फरवरी की रात को रोहतक रोड पर शादी हो रही थी। रात को ही बारात पहुंच गई।
फेरों के लिए बुलाया तो कार मांगी: दुल्हन के पिता ने बताया कि रात को फेरों का मुहुर्त हो गया। इस पर दूल्हे को बुलाया गया। इस पर दूल्हे व उसकी मां ने कहा कि हमें बाइक नहीं चाहिए। कार लेकर आओ।
कार न मिली तो कैश मांगा: इस पर दुल्हन के परिवार ने कहा कि इस वक्त रात को गाड़ी कहां से लेकर आएं?। यह सुनकर दूल्हे व उसकी मां ने कहा कि हमें 15 लाख रुपए दो। कार खुद खरीद लेंगे।
also read:
सामान्य आग एक बार, क्रोध की आग जीवनभर जलाती है: स्वामी अवधेशानंद गिरी जी
चक्कर आने की बात कह भागे: दुल्हन के पिता ने कहा कि उन्होंने काफी मिन्नतें की कि इस वक्त रात को इतने पैसों का इंतजाम हो सकता। इस पर दूल्हे ने कहा कि उसे चक्कर आ रहे हैं। इसके बाद दूल्हे की मां व अन्य रिश्तेदार उसे लेकर तुरंत अस्पताल ले जाने की बात कहकर निकल गए।
दुल्हन का परिवार पहुंचा तो दूल्हा गायब
दुल्हन के पिता ने बताया कि जब वे दूल्हे को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे तो दूल्हा वहां से गायब था। यहां तक कि उसकी मां या कोई रिश्तेदार भी वहां नहीं मिले। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को पूरे मामले की शिकायत कर दी। Groom escapes before marriage in Haryana