Connect with us

Bhiwani

हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, पांच लाख से अधिक छात्र देंगे परीक्षा, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोग

Published

on

HBSE Board Exam 2023

सत्य खबर, भिवानी। HBSE Board Exam 2023

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने हरियाणा बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की हरियाणा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा दे रहे हों, वे अपने स्कूल जाकर एडमिट कार्ड कलेक्ट कर सकते हैं. वहीं स्कूलों को हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. ये प्रवेश-पत्र रेग्यूलर और प्राइवेट दोनों तरह के कैंडिडेट्स के लिए जारी हुए हैं.
इन डेट्स पर होगा एग्जाम

27 फरवरी से शुरू हो रही हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 5,59,738 छात्र शामिल होगे. जिसमें 2,96,329 छात्र 10वीं और 2,63,409 छात्र 12वीं के हैं. बोर्ड परीक्षा 25 मार्च तक चलेगी. हरियाणा बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा के लिए राज्य भर में 1475 केंद्र बनाए हैं. परीक्षा के पहले एडमिट कार्ड जरूर कलेक्ट कर लें वरना आपको एग्जाम हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा.

बिना एडमिट कार्ड के नहीं दे सकेंगे परीक्षा

छात्रों के एडमिट कार्ड का कलर प्रिंट आउट ए4 पेपर साइज का होना चाहिए. छात्रों को बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. हरियाणा बोर्ड के अध्यक्ष ने छात्रों से अपील की है कि वे अपने हॉल टिकटों की अच्छी तरह से जांच करें और किसी भी गलती के मामले में तुरंत बोर्ड कार्यालय को सूचित करें.

also read:

21 फरवरी का राशिफल: इन राशि वालों को आर्थिक लाभ

आज का हिंदू पंचांग: जानिए क्या करें क्या ना करें

इन आसान स्टेप्स से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
• एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bseh.org पर.
• यहां एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – “Download admit card of Secondary/Sr. Secondary (Private/Additional/Re-appear/Full & Partial imp.) Examination March-2023″ / “Download admit card of Secondary/Sr. Secondary (Academic/Regular students) for Examination March-2023″. इस पर क्लिक करें.
• ऐसा करते ही जो नया पेज खुले उस पर यूजर नेम और पासवर्ड डालें और एंटर का बटन दबा दें,
• इतना करते ही एडमिट कार्ड आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
• यहां से इसे चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
• कैंडिडेट्स स्कूल से एडमिट कार्ड कलेक्ट करके उसे ठीक से चेक कर लें. देख लें कि उसमें सभी जानकारियां ठीक से दी हैं या नहीं.
• कहीं कोई गलती होने पर जल्दी से जल्दी बोर्ड ऑफिस से संपर्क करें. ताजा अपडेट के लिए वेबसाइट पर जाएं. HBSE Board Exam 2023

1 Comment

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *