Faridabad
फरीदाबाद में जगह जगह लगे कूड़े के ढेर निगम के भ्रष्टाचार की निशानी : डॉ. अशोक तंवर

सत्य खबर, फरीदाबाद। Heaps of garbage in Faridabad a sign of corruption: Ashok Tanwar
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और फरीदाबाद निगम चुनाव इंचार्ज डॉ. अशोक तंवर ने शनिवार को फरीदाबाद में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उनके नेतृत्व में सदस्यता अभियान भी चलाया गया।वार्ड 27 में कार्यक्रम का आयोजन विजय बहादुर पाल ने किया। वार्ड 22 में रिंकू सिलाना के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि खट्टर सरकार ने भ्रष्टाचार और माफिया को संरक्षण देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि निगम के भ्रष्टाचार से फरीदाबाद का हर चौक और चौराहा पर कचरे का ढेर लगे रहते हैं। उन्होंने वार्ड 25 इतमापुर का दौरा किया और वहां लगे कचरे के ढेर देख कर खट्टर सरकार की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इन कचरे के ढेरों को साफ करने का काम करेगी।

उन्होंने कहा कि भविष्य में आम आदमी पार्टी प्रदेश ही नहीं देश को भी नेतृत्व देने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में जगह जगह लगे कूड़े के ढेर निगम के भ्रष्टाचार की निशानी है। आम आदमी पार्टी की झाड़ू ही इन कूड़े के ढेरों की सफाई करने का काम करेगी।
डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि आम आदमी पार्टी का सदस्यता अभियान भी चल रहा है, रोजाना हजारों लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं, ताकि आगामी चुनावों में राज्य से अहंकारी और अत्याचारी बीजेपी को बाहर किया जा सके।
also read:
यह हसीना डकार गई लोगों के 33000 करोड़ों, जानिए कैसे
पंजाब में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल पुलिस हिरासत में,जानिए कहां से और कैसे आया काबू
उन्होंने सत्ताधारी बीजेपी-जेजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने बैंक खातों में 15 लाख रुपये जमा करने और विकास के झूठे वादे किए थे, लेकिन उनके नेताओं ने आम लोगों की उपेक्षा करते हुए केवल अपनी तिजोरी भरी।
उन्होंने कहा कि 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। आम आदमी पार्टी सरकारी तंत्र में सुधार लाएगी और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हरियाणा के लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा सुविधाएं और युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाएगी। इस मौके पर राजेंद्र शर्मा, सूरज नेहरा, बसंत कर्दम, खेमी ठाकुर, अमन गोयल, रिंकू सिलाना और राकेश भड़ाना मुख्य रूप से मौजूद रहे। Heaps of garbage in Faridabad a sign of corruption: Ashok Tanwar