Connect with us

Gurugram

गुरूग्राम पुलिस कमीश्नर के दफ्तर के सामने घर में दंपति से लूट,जानिए कैसे दिया वारदात को अंजाम

Published

on

House looted in front of Gurugram Police Commissioner's office

सत्य खबर,गुरुग्राम सतीश भारद्वाज: House looted in front of Gurugram Police Commissioner’s office

गुरुग्राम पुलिस भी आए दिन चर्चा में बनी हुई है। हालांकि आए दिन बदमाशों को धरपकड़ भी कर रही है लेकिन फिर भी बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें पुलिस में फैला भ्रष्टाचार और जांच के नाम पर पीड़ितों के साथ की जा रही लापरवाही की जानकारी सभी बदमाश चोर लुटेरों तक रोजाना पहुंच रही है। जिससे चोर लुटेरों बदमाशों में गुरुग्राम पुलिस का खौफ निकलता जा रहा है। जिसका ताजा उदाहरण गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर ऑफिस के सामने एक व्यवसाई वकील के घर हुई लूट के मामले से उजागर हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के शिवाजी नगर क्षेत्र में एक दंपत्ति और उनके तीन नौकर बेहोशी के हालत में मिले। पुलिस को संदेह है कि यह डकैती का मामला है। घटना व्यवसायी और अधिवक्ता महेश राघव के घर पर हुई है। जबकि राघव का घर गुरुग्राम पुलिस आयुक्त कार्यालय के सामने मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित है।
पुलिस ने जानकारी दी कि पांचों को अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस जांच में यह लूट का मामला प्रतीत होता है क्योंकि दंपति द्वारा काम पर लगाया गया रसोईया गायब है। वही घर में लगा सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग भी गायब मिली। तथा अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था वह सामान भी बिखरा पड़ा हुआ था।

also read:

पंजाब: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल फरार, 6 साथी गिरफ्तार भारी मात्रा में हथियार बरामद

जींद में पकड़ा गया सेक्स रैकेट, जानिए कैसे हुआ खुलासा
रसोइया की भूमिका पर संदेह
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में रसोइया की भूमिका पर संदेह है। वही पीड़ित वकील राघव ने बताया कि रसोइया को एक राजेश नामक प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से काम पर रखा गया था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले को जल्द सुल्तानी के लिए कई थानों की क्राइम टीम चोरों के पीछे लग गई है। क्योंकि पुलिस कमिश्नर के दफ्तर के सामने एक घर में मालिक को बेहोश कर लूटपाट की घटना को अंजाम देना पुलिस को चुनौती देने के बराबर है। House looted in front of Gurugram Police Commissioner’s office

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *