Connect with us

Panchkula

हरियाणा में अवैध संबंधों ने ले ली एक की जान, जानिए कहां का और क्या है मामला

Published

on

Illicit relationships took the life of one

सत्य खबर, पंचकूला। Illicit relationships took the life of one 

हरियाणा के पंचकूला इंडस्ट्रियल एरिया फेस-2 में रविवार रात को हुए व्यक्ति के मर्डर में पुलिस ने उसकी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी ने अपने प्रेमी को फोन कर कहा था कि पति शिवकुमार उसे तंग कर रहा है, मार डालो। इसके बाद शराब पिलाकर तेजधार हथियार से उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी रीना और उसके प्रेमी विजेंद्र को गिरफ्तार किया है। दोनों में अवैध संबंध हैं।

पत्नी को करता था परेशान

पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी विजेंद्र ने बताया कि मृतक शिव कुमार की पत्नी रीना ने उसे कहा कि उसका पति उसे बहुत परेशान करता है, उसे रास्ते से हटा दो। इसके बाद उसने शिव कुमार को मारने की प्लानिंग बनाई। शिव कुमार रविवार रात करीब 9 बजे अपने काम से वापस घर लौटा था। उसके बाद रात करीब साढ़े 9 बजे अपने दोस्त माधव के पास उसके कमरे में चला गया।

साथ बैठकर पी शराब

रात करीब साढ़े 10 बजे शिव कुमार को ठेकेदार विजेंद्र ने फोन किया और कहा कि बाहर आ जाओ शराब पीते हैं। आरोपी ने सोची समझी साजिश के तहत शिव कुमार को बाहर बुलाया। इसके बाद दोनों सीआईडी मोड़ के पास बने शराब के ठेके पर पहुंचे। विजेंद्र ने वहां से 3 पव्वे खरीदे। उसके बाद पकौड़े पैक करवाए। वहां से दोनों ने इंडस्ट्रियल एरिया फेस-2 स्थित प्लाट नंबर 33 खाली प्लाट में ट्रकों पीछे बैठ कर शराब पी।

तेजधार हथियार से किए वार

इस बीच विजेंद्र व शिव कुमार में बहस होने लगी। आरोपी ने अपने पास छुपाकर रखा तेज हथियार शिव कुमार के पेट में मारा और उसके ऊपर बैठ गया। उसके बाद आरोपी शिव कुमार के गले, छाती, हाथ व पैर पर कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद विजेंद्र अपने कमरे पर चला गया।

फोन डिटेल ने खोली पोल

पुलिस ने बताया कि विजेंद्र सोमवार सुबह अनजान बनकर घटना स्थल पर पहुंचा था और शव की पहचान उसी ने की। उसने पुलिस को बताया कि मृतक शिव कुमार है और वह अभयपुर में रहता है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो पसीने से नहा गया। पुलिस ने उसकी कॉल डिटेल निकाली तो रात साढ़े 10 बजे उसने शिव कुमार को फोन किया था।

पुलिस पूछताछ में कबूला गुनाह

इसके बाद पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। सेक्टर-20 थाना पुलिस ने मृतक के भांजे मौलीजांगरा चंडीगढ़ निवासी राजेश गुप्ता की शिकायत पर पत्नि रानी व ठेकेदार विजेंद्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। Illicit relationships took the life of one

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *