International
इमरान खान को फिर मिली राहत, जानिए कैसे और कितनी

सत्य खबर, नई दिल्ली । Imran Khan gets relief again
जज के आदेश पर कोर्ट के गेट पर हाजिरी, फिर लाहौर के लिए रवाना हुए इमरान खान…इमरान खान दाशेल कॉम्प्लेक्स से कोर्ट में पेश होकर वापस लौटे हैं. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जफर इकबाल ने इमरान खान को गेट पर उपस्थित होने और वापस जाने का निर्देश दिया था. जज जफर इकबाल का कहना है कि उम्मीद है कि मामले की अगली सुनवाई जल्द होगी.

इमरान को राहत! जज ने कोर्ट के गेट पर पेश होकर वापस जाने का दिया आदेश
जानकारी के मुताबिक इमरान खान हाजिरी के लिए न्यायिक परिसर के बाहर हैं. वहीं भारी पुलिस बल और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी जारी है. कोर्ट ने गेट पर इमरान खान की हाजिरी लेने का आदेश दिया गया है.कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा, ‘जो हालात बने हैं, उसमें सुनवाई संभव नहीं हो सकती. पथराव, गोलाबारी की जरूरत नहीं है.’ कोर्ट ने गेट पर ही हस्ताक्षर लेकर हाजिरी दर्ज करने का आदेश दिया है.
कोर्ट में सुनवाई के दौरान भी न्यायिक परिसर के गेट पर गोलाबारी हुई. पुलिस ने इमरान समर्थकों को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े जो कि जाकर कोर्ट रूम की दीवारों पर लगे. जिससे कोर्ट रूम के अंदर धुआं फैल गया और खिड़कियां भी बंद हो गईं.
20 मिनट से खड़ा हूं, मुझे पेश नहीं होने दे रहे… कोर्ट के बाहर खड़े इमरान का ऑडियो मैसेज
इस्लामाबाद के न्यायिक परिसर पहुंचे इमरान सत्र न्यायाधीश जफर इकबाल इमरान खान के अदालत कक्ष में पेश होने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं उन्होंने अदालत के कर्मचारियों को इमरान खान को पेश करने के निर्देश भी जारी किए हैं. जानकारी के अनुसार तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष पेशी के लिए न्यायिक परिसर पहुंचे हैं. जहां उनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद हैं.
इस दौरान इमरान खान ने एक ऑडियो मैसेज शेयर किया है, इसमें उन्हें कहते हुए सुना जा रहा है, ‘वे नहीं चाहते कि मैं अदालत में पेश होऊं, ये लोग मुझे पेश नहीं होने दे रहे हैं.’ जज ने एसओपी के तहत पुलिस स्टाफ को कोर्ट रूम में इमरान को लाने का निर्देश दिया है.
कोर्ट का समय खत्म, जज ने कहा- अगर कोई पेश होना चाहता है तो मैं यहां इंतजार करूंगा
इमरान खान के खिलाफ तोशाखाना आपराधिक मामले की सुनवाई शुरू हो गई है. न्यायाधीश ने फिलहाल इमरान खान के पेश नहीं होने के चलते कार्यवाही को स्थगित कर दिया है. निजी टीवी डॉन न्यूज के मुताबिक, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जफर इकबाल अदालत कक्ष पहुंचे. जब उन्होंने सुनवाई शुरू की तो उन्होंने अपनी टिप्पणी में कहा कि ऐसा नहीं है कि मैं कहता हूं कि साढ़े तीन बजे के बाद मामला खत्म हो गया, अगर कोई पेश होना चाहता है तो मैं यहां हूं.
वहीं इमरान खान के वकील ख्वाजा हारिस ने कहा कि सुरक्षाबलों द्वारा इमरान खान को रोका जा रहा है. इमरान खान के अदालत कक्ष में पहुंचने तक के लिए अदालत की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.
ह्यूमन शील्ड, पुलिस पर हमला, जत्थों का नेतृत्व…. PM शहबाज का इमरान पर हमला
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इमरान की गिरफ्तारी के लिए हो रहे बवाल पर कहा है, ‘अगर किसी को इमरान पर शक था, तो पिछले कुछ दिनों में इमरान नियाजी की हरकतों ने उनकी फासीवादी और उग्रवादी टेंडेंसीज को उजागर किया है. लोगों को ह्यूमन शील्ड की तरह इस्तेमाल करने से लेकर पुलिस पर पेट्रोल बम फेंकने और न्यायपालिका को डराने के लिए जत्थों का नेतृत्व करने तक. वह आरएसएस की किताब से प्रेरित लग रहे हैं.’
इमरान के घर से मिली 3 कलशनिकोव राइफल, छत से चलाईं गोलियां- पुलिस का बड़ा दावा
लाहौर पुलिस ने तहरीक-ए-इंसाफ के सुप्रीमो इमरान खान के आवास से 3 कलशनिकोव राइफल बरामद करने का दावा किया है. प्राइवेट टीवी डॉन न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पुलिस ने जमान पार्क स्थित इमरान खान के घर से राइफलें बरामद की है. इस बीच जमान पार्क में पुलिस की कार्रवाई के बाद कार्यकर्ताओं के पास से गुलेल, कैंची और पत्थर बरामद हुए. पुलिस ने इमरान खान के घर की छत से गोलियां चलाए जाने का भी दावा किया है.
also read:
हुड्डा और खट्टर ने हमेशा लैंड माफिया को बढ़ावा दिया : अनुराग ढांडा
फरीदाबाद में जगह जगह लगे कूड़े के ढेर निगम के भ्रष्टाचार की निशानी : डॉ. अशोक तंवर
इमरान ने घर में छिपाए थे आतंकी, पुलिस पर बरसाईं गोलियां-पेट्रोल बम- मरियम नवाज
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन की नेता मरियम नवाज ने कहा है कि सजा से बचने के लिए इमरान खान ने अपने घर में ट्रेंड आतंकियों को रखा हुआ था. मरियम ने ट्विटर पर अपने बयान में कहा कि राजनेता बहादुर होते हैं, वे गिरफ्तारी और जवाबदेही से नहीं डरते. केवल चोर, डाकू और आतंकवादी ही गिरफ्तारी और जवाबदेही से डरते हैं. गिरफ्तार होने के डर से ज्यादा अपनी करतूतों से डर लगता है. मरियम ने आगे कहा, जमान पार्क में अगर एक ही महिला है तो पुलिस पर अंदर से गोलियां और पेट्रोल बम कौन फेंक रहा है? Imran Khan gets relief again