Sports
आशीष नेहरा की बीवी के साथ खड़े थे जडेजा, जानिए फिर क्या हुआ

सत्य खबर, नई दिल्ली ।
Jadeja stood with Ashish Nehra’s wife भारत के पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा और अजय जडेजा की जोड़ी अपने आपमें काफी दिलचस्प है। एक 90 के दशक में भारत के मध्यक्रम की रीढ़ थे और दूसरे भारत के बाएं हाथ के शानदार तेज गेंदबाज आशीष नेहरा जिनका करियर अगर चोटों से प्रभावित ना होता तो वे अपने विकेटों की संख्या में बहुत इजाफा भी कर सकते थे। दोनों ने ही क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद इस खेल से अपना नाता बनाए रखा और क्रिकेट से जुड़े बाकी पेशवर कामों में बहुत सफलता हासिल की।

आशीष नेहरा और अजय जडेजा शादी में आशीष नेहरा और जडेजा दोनों ने क्रिकेट विश्लेषक के तौर पर शानदार काम किया इस दौरान उन्होंने अपने प्रेजेंटेशन से भी दर्शकों का मन मोहा। दोनों ही अपने स्वभाव में जौली नेचर के हैं और मजाक मस्ती करने की इनकी आदत के चलते फैंस इनको देखना-सुनना बहुत पसंद करते हैं। अजय जडेजा ने एक कमेंटेटर के तौर पर भी बहुत सफलता हासिल की है तो वहीं आशीष नेहरा कोचिंग में अपनी सक्रियता दिखाने के बाद वहां कामयाबी के झंडे गाड़े।

Jadeja stood with Ashish Nehra’s wife
लोगों को बातें करने का मौका मिल गया हाल ही में इन दोनों को एक पार्टी में जाते हुए देखा गया जहां आशीष के साथ उनकी पत्नी रुश्मा भी थीं। तीनों कार में सवार थे जहां अजय जडेजा आगे की सीट पर बैठे हुए थे और नेहरा व उनकी पत्नी पीछे की सीट पर थे। यह तीनों बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता और वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी मसाबा की शादी के अवसर पर यहां पहुंचे थे और इस दौरान अनजाने में कुछ ऐसा हो गया जो अपने आप में काफी दिलचस्पी है और लोगों को बातें करने का मौका भी मिल गया।
also read:
9 फरवरी का राशिफल: जानिए किसे मिलेगा आज खास उपहार
अगर आप चाहते हैं करना कमाई तो इस योजना को करें ट्राई
कैमरे पर समझाना हुआ भारी- ये मेरे साथ नहीं हैं दरअसल शादी में आने वाले मेहमानों की फोटो और वीडियो बनाने के लिए कैमरामैन, फोटोग्राफर, पत्रकार लोग पहले से ही मौजूद थे और जैसे ही अजय जडेजा कार से बाहर निकलकर सामने आते हैं तो अपने कूल अंदाज में पानी पीने लगते हैं। उसी दौरान आशीष नेहरा की पत्नी भी जडेजा के छोर पर लगे दरवाजे से बाहर निकल चुकी थीं। ऐसे में वहां उपस्थित लोग आशीष नेहरा की पत्नी को जडेजा के साथ ही समझ लेते हैं और यहां असली झोल शुरू हो जाता है जिससे जडेजा अपना पीछा आखिर तक छुड़ाते रहते हैं लेकिन उनको नेहरा की पत्नी के साथ फोटो खिंचवाना ही पड़ता है। Jadeja stood with Ashish Nehra’s wife