Connect with us

Crime

हरियाणा: गली में सो रहा था व्यक्ति सुबह परिवार ने देखा तो उड़ गए होश… जानिए पूरा मामला

Published

on

Killed by hitting him on head with a brick

सत्यखबर, जींद। Killed by hitting him on head with a brick

हरियाणा के जींद जिले के सफीदों क्षेत्र के गांव सिवाना माल में गली में सो रहे राधेश्याम नामक एक व्यक्ति की किसी ने सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी। परिजनों ने सुबह उठकर देखा तो राधेश्याम खाट पर मृत पड़ा था। उसके सिर पर चोट के निशान थे। सफीदों थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Killed by hitting him on head with a brick

Killed by hitting him on head with a brick

जानकारी के अनुसार सिवानामाल गांव का राधेश्याम पिछले कई दिनों से अपने घर के बाहर गली में खाट डालकर सोता था। बुधवार रात को वह अपने मकान के बाहर सोया हुआ था। रात को अज्ञात व्यक्ति द्वारा राधेश्याम के सिर में ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी गई। परिजनों को घटना का सुबह उस समय पता चला जब वह सुबह सो कर उठे और राधेश्याम को जगाना चाहा।

also read:

पिता, भाई और पति नहीं थे तो पूरे गांव ने भरा 10 लाख का भात, जानिए कहां का है मामला

16 मार्च का राशिफल: इन राशि वालों को नए काम में हाथ डालने से बचना चाहिए

बताया जा रहा है कि बुधवार देर शाम को राधेश्याम की एक व्यक्ति के साथ कहासुनी हुई थी। परिजन उसी व्यक्ति पर हत्या का संदेश जता रहे हैं। घटना की सूचना पाकर सदर थाना सफीदों पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और हालातों का जायजा लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई ईंट को भी बरामद कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सदर थाना सफीदों प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि ने व्यक्ति की सिर में ईट मारकर हत्या की गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी । Killed by hitting him on head with a brick

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *