Connect with us

Crime

लाफ्टर चैलेंज फेम ख्याली पर बलात्कार का मामला दर्ज, जानिए किसने और कहां कराया

Published

on

Laughter Challenge fame Khayali booked for rape

सत्य खबर, जयपुर। Laughter Challenge fame Khayali booked for rape

पॉपुलर स्टैंड अप कॉमेडियन ख्याली सहारण से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। ख्याली सहारण के ऊपर जयपुर में बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। कॉमेडियन के ऊपर 25 वर्षीय महिला ने कथित तौर पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है जिसके बाद उनके ऊपर रेप का मामला दर्ज किया गया है।

गुरुवार को पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार महिला की शिकायत के बाद मानसरोवर पुलिस स्टेशन में कॉमेडियन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। यह घटना सोमवार की बताई जा रही है। ख्याली सहारण स्टैंड अप कॉमेडियन के साथ-साथ आप कार्यकर्ता भी हैं। महिला का कहना है कि ख्याली सहारण ने नशे की हालत में नौकरी देने के नाम पर रेप किया है।

मानसरोवर पुलिस थाने में सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात संदीप यादव ने कहा- ‘महिला की शिकायत के बाद कॉमेडियन के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।’ साथ ही पुलिस ने यह भी बताया है कि शिकायतकर्ता एक फर्म में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के पद पर काम करती थी और वो किसी अन्य महिला के लिए काम मांगने के लिए ख्याली सहारण के संपर्क में आई थी।

also read:

उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों को पनाह देने वाला गिरफ्तार, जानिए कौन और कहां से है

भारतीय मूल के इस शख्स ने ऑस्ट्रेलिया में किया यह घिनौना काम, भारतीय हो रहे शर्मसार
पुलिस ने साथ ही यह भी कहा है कि ख्याली सहारण ने होटल में दो कमरे बुक करवाए थे। एक अपने लिए और एक दोनों महिलाओं के लिए। ख्याली सहारण ने बीयर पीने के बाद दोनों महिलाओं से भी बीयर पीने को कहा जिसके बाद एक महिला अपने कमरे में चली गई वहीं, दूसरी महिला के ख्याली सहारण ने कथित तौर पर बलात्कार किया है।

बता दें कि, ख्याली सहारण द ग्रेट इंडियन चैलेंज सीजन 2 का हिस्सा थे। इस सीजन को रौफ लाला ने जीता था। ख्याली सहारण कई कॉमेडी शो में भी नजर आ चुके हैं। वहीं, ख्याली के ऊपर केस दर्ज किए जाने के बाद आप के प्रदेश प्रवक्ता ने बयान दिया है और कहा है- ‘प्रदेश में लाखों आप के कार्यकर्ता हैं जिसमें ख्याली भी एक हैं और वो अपने निजी जीवन में क्या करते हैं इसका पार्टी से कोई लेना देना नहीं है।’ Laughter Challenge fame Khayali booked for rape

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *