Faridabad
होली का त्योहार देता है आपसी भाईचारे व प्रेम का संदेश-विधायक नीरज शर्मा।

सत्यखबर, फरीदाबाद। MLA Neeraj Sharma attends Holi Milan ceremony
एनआईटी विधानसभा में जगह-2 आयोजित होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ जिसमें विधायक नीरज शर्मा ने शिकरत की। इस मोके पर समस्त कालोनी वासियों/व्यापार मंडल द्धारा पगड़ी ओर फूल मालाओ से मान सम्मान किया। विधायक नीरज शर्मा ने क्षेत्र के लोगो को होली के त्योहार की शुभकामनाये देते हुए कहा की इस तरह के कार्यक्रम से पुरा समाज ओर परिवार एकजुट हो जाते है जिससे त्योहार की गरिमा तो बनी ही रहती है ओर साथ मे आपसी भाईचारा भी बना रहता है। विधायक नीरज शर्मा ने नंगला व्यापार मंडल के प्रधान एम0पी भडाना की भी जमकर तारीफ़ की ओर बताया की समाज और व्यापारियों को एकजुट करके रखने मे प्रधान की विशेष भूमिका होती है।

also read:
हरियाणा: पीट-पीटकर पत्नी ने ले ली पति की जान, अकसर करती थी पति की पिटाई जानिए कहां का है मामला
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन हुए घायल, जानिए कैसे
पूर्व वरिष्ठ उप महापौर श्री मुकेश शर्मा ने सभी को संदेश देते हुए कहा की जैसे एक सुखी वीरान तस्वीर मे रंग भरने से वो खुवसूरत हो जाती है ठीक उसी प्रकार हम रंगो की तरह एक दूसरे के जीवन मे खुशियों का आदान् प्रदान करे ओर दुसरो के जीवन् मे खुशियों के रंग भरर्क उन्हे महकाने का काम करें।
कहा-कहा हुए होली मिलन समारोह-नंगला इन्कलेव में होली कें महोत्सव के मौके पर बाबा श्याम की यात्रा निकाली गई, नंगला रोड व्यापार मंडल द्धारा के0डी मांडल स्कूल में, संजय कालोनी में बीआर गार्डन में होली मिलन हुआ, श्री सनातम धर्म मदिंर जवाहर कालोली में, भोजपुरी अवधि समाज द्धारा, नव प्रयास सेवा संगठन द्धारा लेजर वैली पार्क मे, जवाहर कालोनी कैंब्रिज मोटेंसरी स्कूल में। MLA Neeraj Sharma attends Holi Milan ceremony