Connect with us

Faridabad

एनआईटी विधानसभा के कार्यो के लेकर विधायक नीरज शर्मा की नगर निगम आयुक्त संग बैठक।

Published

on

MLA Neeraj Sharma holds meeting with Municipal Commissioner

सत्यखबर, फरीदाबाद। MLA Neeraj Sharma holds meeting with Municipal Commissioner

विधायक नीरज शर्मा ने नगर निगम आयुक्त को बताया कि प्याली चौक पर स्थिति मिनी रोज गार्डन पार्क जोकि पूर्व मंत्री स्वः पडिंत शिवचरण लाल शर्मा जी द्धारा बनवाया गया था उसका पानी का ट्यूबल एंव दीवरे काफी समय से जर्जर अवस्था है जिसको लेकर हरियाणा विधानसभा में भी प्रश्न पूछा गया है और सरकार ने जवाब में का था कि जल्द कार्य पूरा करवा दिया जाएगा। लेकिन 3 वर्ष बाद भी कार्य नही हुआ है विधायक नीरज शर्मा ने निदेश दिए कि जल्द से जल्द पार्क की दशा को सुधारने का कार्य किया जाए।

एनआईटी विधानसभा के जवाहर कालोनी परशुराम बुस्टर का होगा पुन निर्माण। विधायक नीरज शर्मा ने नगर निगम आयुक्त को निदेश दिए है कि परशुराम बूस्टर जोकि जवाहर कालोनी में स्थिति है जिसको निर्माण हुए लगभग 40 वर्ष से अधिक हो गया है तथा इस बूस्टर से जवाहर कालोनी, गांव सारन को पानी की सप्लाई जाती है इसलिए इस बूस्टर का पुन निर्माण जल्द से जल्द करवाया जाए। वार्ड-7 नगर निगम के कार्यालय के साथ स्थित खाली जगह जहां कूडे के ढेर लगाए हुए है नगर निगम उसपर एक नया बूस्टर स्थापित करे ताकि आने वाले समय में लोगो को पानी की समस्या ना हो।

also read:

गुरुग्राम में प्रिंस हत्याकांड में फॉरेसिंक एक्सपर्ट के बयान अदालत ने हुए कलम बंद, अगली सुनवाई 31 को होगी

पीएम मोदी और बीजेपी पर फिर बरसे राहुल गांधी, जानिए क्या कहा

इसके अतिरिक्त विधायक नीरज शर्मा ने नगर निगम आयुक्त को बताया कि नंगला गांव में सरकारी जमीन काफी खाली पडी है उसपर नगर निगम अपनी रिपोर्ट बनाकर फरीदाबाद महानगर प्रधिकरण को सौपे ताकि बूस्टर का निर्माण करवाया जाए।
डबुआ गांव एंव गांव बजाडी के लोगो को मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाई जांए। विधाययक नीरज शर्मा ने नगर निगम आयुक्त को बताया कि गांव डबुआ और गांव बाजडी की कई एकड जमीन जोकि करोडो रू की थी वह नगर निगम द्धारा ले ली गई लेकिन आज भी गांव में मूलभूत सुविधाओ का अभाव है इसलिए नगर निगम तुंरत दोनो गांवो के लम्बित कार्य जल्द पूरा करवाएं।

इसके अतिरिक्त विधायक नीरज शर्मा ने वार्ड-8 एयरफोर्स नाले में गिरकर 11 वार्षिय कुनाल की मृत्यु हुई उसपर नगर निगम में जांच की उसकी जांच जल्द से जल्द निर्णय लिया जाए।

मीटिंग में मुख्य रूप से पूर्व उप महापौर श्री मुकेश शर्मा, मुख्य अभियंता बीके कर्दम, अधीक्षक अभियंता ओमबीर सिंह, कार्यकारी अभियंता ओपी कर्दम, एसडीओ नवीन एंव अन्य नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे। MLA Neeraj Sharma holds meeting with Municipal Commissioner

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *