Connect with us

Delhi

यह हसीना डकार गई लोगों के 33000 करोड़ों, जानिए कैसे

Published

on

Most Wanted Cryptocurrency news update

सत्य खबर, नई दिल्ली । Most Wanted Cryptocurrency news update

एक ऐसी लड़की जो अपनी पढ़ाई के दौरान ऐसी किताबें पढ़ने से बचती थी, जिसमें केवल ये बताया जाता है कि पैसे कैसे कमाएं जाएं. हालांकि कुछ सालों बाद वो क्रिप्टोक्वीन के तौर पर जानें लगीं. लेकिन इसके कुछ महीनों बाद वो बड़ी धोखाधड़ी में फंस गई और इस घटना से दुनिया को चौंका दिया. क्रिप्टोक्वीन के नाम से मशहूर रुजा इग्नाटोवा पर फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगशन ने 1,00,000 यूएस डॉलर का इनाम रखा है. वह एफबीआई की शीर्ष 10 भगोड़ों की सूची में भी है.

दुनिया भर में क्रिप्टोकरेंसी लोकप्रिय हो रही है. वहीं साल 2014 में रुजा इग्नाटोवा ने अपनी नई क्रिप्टोकरेंसी ‘वनकॉइन’ पेश की थी. उन्होंने अपने दोस्त ग्रीनवुड के साथ मिलकर ‘वनकॉइन’ में डेब्यू किया. उसने दावा किया कि बाजार से प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन गायब हो जाएगी और ‘वनकॉइन’ फ्यूचर की क्रिप्टोकरेंसी होगी.

उन्होंने वनकॉइन को ‘बिटकॉइन’ किलर बताया था. रुजा और उनकी टीम ने लोगों को वनकॉइन के प्रति आकर्षित करने के लिए स्पेशल मीटिंग और वेबिनारों का आयोजन किया. इसमें बताया गया कि यूएस से लेकर विभिन्न यूरोपीय देशों से वनकॉइन में निवेश हुआ है.

निवेशकों ने जमकर लगाए पैसे
उनके दावों से प्रभावित होकर कई देशों के लोगों ने वनकॉइन में जमकर पैसे लगाए. लेकिन कुछ महीनों बाद रुजा सभी निवेशकों को धोखा देकर गायब हो गई. अमेरिकी की जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन(एफबीआई) ने पाया कि रूजा 4 बिलियन डॉलर जिसकी भारतीय रुपये में कीमत करीब 33000 करोड़ है, लेकर फरार हो गई.

also read:

पंजाब में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल पुलिस हिरासत में,जानिए कहां से और कैसे आया काबू

गुरूग्राम पुलिस कमीश्नर के दफ्तर के सामने घर में दंपति से लूट,जानिए कैसे दिया वारदात को अंजाम

ग्रीस में आखिरी बार दिखी थी
रुजा 17 अक्टूबर 2017 को बुल्गारिया से ग्रीस के लिए विमान में रवाना हुई थी. उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल सका है. उसके ठिकानों को लेकर अभी भी रहस्य बना हुआ है. इस बीच पिछले दिनों मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला वो लंदन में अपार्टमेंट को बेचने की कोशिश कर रही हैं, जो कंपनी के नाम से खरीदा गया था. इसे जब ब्रिकी के लिए लिस्टेड किया गया तो असली मालिक की जगह रुजा का नाम और विवरण दिया गया.

दुनिया के सबसे बड़े घोटाले में से एक
अमेरिका में फेडरल एजेसिंयों का मानना है कि ये दुनिया की सबसे बड़ी धोखाधड़ी वाली स्कीमों में से एक है. साल 2014 के अंत से साल 2016 तक कंपनी को 175 देशों से 4 बिलियन डॉलर का निवेश प्राप्त हुआ. वनकॉइन में अकेले अमेरिका से 50 मिलियन डॉलर का निवेश किया गया. कंपनी जो कि मल्टीलेवल नेटवर्किंग मार्केटिंग मॉडल पर काम करने का दावा कर रही थी, वो एक पोंजी स्कीम चला रही थी.

पहले से ही था धोखाधड़ी का प्लान
रुजा ने शुरू से ही सोचा था कि उसे धोखाधड़ी करनी है. जांच एजेंसियों को इसके सबूत ईमेल के तौर पर मिले हैं. जिसमें उसने वनकॉइन के को-फाउंडर ग्रीनवुड को को बताया था कि हम वास्तव में कोई भी क्रिप्टोकरेंसी को माइन नहीं करते हैं. लेकिन लोगों को इस तरह की झूठी बातें बताती हैं. कंपनी के डूबने की स्थिति में अपनाई जाने वाली रणनीतियों को उन्होंने पहले ही तैयार कर लिया था. रुजा ने एक बार को-फाउंडर से कहा था कि अगर ऐसा हुआ तो वह सारे पैसा लेकर भाग जाए और दोष किसी और पर मढ़ दे. Most Wanted Cryptocurrency news update

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *