Connect with us

International

रूसी सेना में भर्ती का नया पैंतरा जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Published

on

New tactics of recruitment in the Russian army

सत्य खबर, नई दिल्ली। New tactics of recruitment in the Russian army 

रूस-यू्क्रेन युद्ध को एक साल से ज्यादा वक्त बीत गया. शुरुआत में ऐसा नहीं लगा था कि ये युद्ध इतना लंबा खिचेगा. शायद रूस ने भी ऐसा ही सोचा था. लेकिन यूक्रेन को पश्चिमी देशों ने मदद की. एक वक्त तो ऐसा आया कि प्रेसिडेंट पुतिन को देश में ऐलान करना पड़ा कि सेना में ज्यादा से ज्यादा युवक भर्ती हों और अपने देश के लिए लड़ें. उन्होंने काफी ओजस्वी भाषण दिया था. लेकिन इसका कोई खास फायदा नहीं हुआ. इसके उलट इस भाषण के बाद लोगों ने रूस छोड़ना शुरू कर दिया था. अब जो खबर आ रही है वो हैरान कर देने वाली है. रूसी सेना ने नई भर्ती के लिए पोर्नहब (अश्लील साइट) का सहारा लिया है.

रूसी सेना के लड़ाके जब कम पड़ने लगे तो पुतिन ने आदेश दिया कि देश में रिटायर हो चुके पूर्व आर्मी सोल्जर मैदान पर आएं. रूसी सेना ने बड़ी संख्या में युवाओं को सेना में भर्ती कराया. विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सेना ने जबरदस्ती युवकों को पकड़कर सेना में जॉइन कराया. अब रूसी सेना पोर्न का सहारा ले रही है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जो एक एडवारटाइज है.

युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए प्रलोभन
न्यूयॉर्क पोस्ट ने बताया कि रूसी प्रेसिडेंट पुतिन किराए की आर्मी भरना चाहते हैं. इसके लिए पोर्नहब (अश्लील साइट्स) का सहारा लिया जा रहा है. बाकायदा इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस क्लिप में एक महिला कह रही है कि हम दुनिया में सबसे अच्छी प्राइवेट आर्मी हैं. हम रूस के सभी इलाकों से सैनिकों की भर्ती कर रहे हैं. ये एक पोर्न साइट है. जिसमें ये विज्ञापन चल रहा है.

also read:

इस यूट्यूबर को करना पड़ा थाने में सरेंडर, जानिए क्यों

20 साल से घर में बंद थे m.a. B.Ed भाई-बहन पंजाब की संस्था ने किया रेस्क्यू
अश्लील साइट्स में चल रहा विज्ञापन
वीडियो में आगे वो लड़की कहती है कि बकवास मत करो और PMC वैगनर के लिए काम करो. इसके बाद एक फोन नंबर दिखाया जाता है. उस फोन नंबर के जरिए वैगनर ग्रुप से जुड़ने की बात कही जाती है. वैगनर ग्रुप की स्थापना राष्ट्रपति पुतिन के करीबी येवगेनी प्रिगोझिन ने की थी. इन्होंने ही कुछ दिनों पहले पुतिन पर आरोप लगाया था कि यूक्रेन युद्ध के बारे में निर्णय लेने में उन्हें अकेला छोड़ दिया गया था. वैगनर ग्रुप को यूक्रेन के बखमुत में भारी नुकसान उठाना पड़ा है. New tactics of recruitment in the Russian army

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *