International
पाकिस्तान में पेट्रोल डीजल के दाम आसमान पर, जानिए कितने बढ़े

सत्य खबर, नई दिल्ली ।
Pakistan news update वक्त-वक्त पर भारत को गीदड़भभकी देने वाले पाकिस्तान की हालत अब पल-पल खराब होती जा रही है. लोग भुखमरी के शिकार हो रहे हैं. लोगों के घरों में खाने के लिए दाना नहीं बजा है. बिजली न होने से घरों में अंधेरा छा गया है. महंगाई का आलम कुछ यूं है कि देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब आम आदमी के हद से बाहर हो रही हैं. पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने आज फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल और डीजल 35 रुपए महंगा हो गया है.

also read:
सड़क हादसे में 3 की मौत 7 घायल, जानिए कहां और कैसे हुआ हादसा
देश के नाम संबोधन में इशाक डार ने कहा कि पाकिस्तानी रुपए में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में 11 फीसदी की वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि पिछले चार महीनों में अक्टूबर से 29 जनवरी तक सरकार ने पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ाए गए. बल्कि इस दौरान सरकार ने डीजल और मिट्टी के तेल की कीमतें कम कर दी थी. लेकिन अब प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के निर्देश पर हमने इन चार उत्पादों की न्यूनतम कीमत बढ़ाने का फैसला किया है.
इशाक डार ने बताया कि हमने पेट्रोल और डीजल के दाम 35 रुपए बढ़ाने का फैसला किया है. साथ ही मिट्टी के तेल और हल्के डीजल (LDO) के दाम में 18 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. इस दौरान मंत्री ने उम्मीद जताई कि नई कीमतों की घोषणा से पेट्रोल की आपूर्ति बंद होने की अफवाहें दूर होंगी. Pakistan news update